More

    मुसलमानो के लिए ईद-ए-मिलाद उन नबी बहुत ही खास माना जाता है/कई अंजुमनो ने की शिरकत/बेलहरा मे नातिया कलामो के साथ आला अधिकारियो की देख रेख मे किया गया जुलूस का समापन

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर/नगर पंचायत बेलहरा बाराबंकी। फतेहपुर क्षेत्र केकस्बा बेलहरा मे बड़े हि धूम धाम से मनाया गया हजरत मोहम्मद साहब का यौम-ए-पैदाइश का जुलूसे मोहम्मदी का जुलूस जुलूस की शुरुआत बेलहरा ईद गाह से हुई बिहार करने में आसपास के क्षेत्र से लगभग 36 अंजुनों ने भाग लिया। जुलूस मे शामिल अंजुमनो ने सहाबा ए कराम की शान मे अपने आवाज़ से हाथ मे लिए इस्लामिक झंडा बच्चों ने डीजे की धुन मे नातियाए कलाम के साथ आगे बढ़ते रहे। ईद से लेकर रास्तो पर एक से बढ़कर एक लाइटो और खाने पीने का इंतिजामात लोगो द्वारा किया गया। नातिया कलाम पेश करने वाली हर अंजुमनो को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जुलूस का समापन बेलहरा की बड़ी मस्जिद पर जाकर मुकम्मल हुआ। पूरे कार्यक्रम मे अमन चैन और भाई चारे का संदेश दिया गया। इस मौक़े पर उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह,चौकी इंचार्ज बेलहरा अरविन्द पटेल के साथ पुलिस बल रहा मुस्तैद चप्पे चप्पे पर अधिकारियो की नजरें शांति के साथ सम्पन्न कराया गया जुलूस।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img