More

    अधिशाषी अधिकारी संध्या मिश्रा नगर पंचायत फतेहपुर के वित्तीय भ्रष्टाचार वा अपने चहेते ठेकेदारों को नियम विरुद्ध तरीके से काम देने की जॉच/मंत्री नगर विकास से मिल कर दिया शिकायती प्रार्थना पत्र/मंत्री ने दिया सख्त कार्यवाही का आश्वासन

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। बाराबंकी के आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर व उक्त आदर्श नगर पंचायत में प्रभारी अधिशाषी अधिकारी के वर्तमान सभासद व सभासद प्रतिनिधियो ने संध्या मिश्रा अधिशाषी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप/आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर संध्या मिश्रा द्वारा अनेको मद में भ्रष्टाचार किया गया यहां तक नगर पंचायत के ठेकेदारों द्वारा सड़क निर्माण आदि का कार्य न कराकर अपने मैली मददगारों बाहरी ठेकेदारों को प्रभारी अधिशाषी अधिकारी की मिली भगत से टेंडर देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा फतेहपुर मे धड़ल्ले से दिया जा रहा है। जिसको लेकर कुछ इस संबंध मे प्रार्थीगणों ने संलग्नक 17 सूत्री प्रार्थना पत्र दिया जिस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हई इसके पश्चात दिनांक 06.10.2025 को प्रार्थीगणों ने एक दिवसीय धरना नगर पंचायत उक्त के प्रांगण में दिया तब तहसीलदार फतेहपुर जिला बाराबंकीं द्वारा धरने पर आकर आश्वासन दिया कि आप सभी की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा एवं उच्च स्तरीय टीम गठित कर जांच कराई जाएगी ज्ञात हो कि प्रभारी अधिशाषी अधिकारी ने अपने द्वारा भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए प्रार्थीगणों को अवैध तरीके से संलग्नक नोटिस दे दी जिससे प्रार्थीगण भयभीत होकर उक्त अधिशाषि अधिकारी कि बाते मान ले और प्रभारी अधिशाषी अधिकारी के मददगार ठेकेदार अधिकारी का विरोध करना बन्द करदे ज्ञात हो मो0नं0-8738913390 ने मोबाइल पर कहा कि मेरी शासन में मन्त्रीगणों तक पहुंच है तुम लोग प्रभारी अधिशाषी अधिकारी का कुछ नहीं कर सकते वो सेव है। प्रभारी अधिशाषी अधिकारी द्वारा सभासद कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। जिसकी आवाज संलग्न पेनड्राइव मे लखनऊ के महत्वपूर्ण परिपत्र सं0-3905/नौ-1-12-8ई/95 प्रतिनिधियों को दिये गये नोटिस में नगर विकास अनुभाग-1 दिनांक- 10.08.2012 का जिक्र करते हुए सभासद प्रतिनिधयों को आदेशित किया है। कि प्राशसनिक कार्यों एवं बैठकों में हस्तक्षेप नही कर सकते है। फतेहपुर प्रभारी अधिशाषी अधिकारी व ठेकोदारों के विरुद्ध भ्रष्टाचार को उजागर करना क्या प्राशनिक कार्यों में आता है। उक्त प्रभारी अधिशाषी अधिकारी इससे पहले जहां भी नगर पंचायतों में रही है उन नगर पंचायतों में इनके आचरण व कार्यों की समीक्षा कराई जाय। प्रभारी अधिशाषी अधिकारी संध्या मिश्रा व भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदारों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने व जांचोपरान्त प्रभारी अधिशाषी अधिकारी को उक्त नगर पंचायत के कार्यों से मुक्त रखा जाय ताकि निष्पक्ष जांच हो सके इसकी लिखित प्रार्थना पत्र सभासद व उनके प्रतिनिधियों द्वारा नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शाशन लखनऊ को 15 अक्टूबर 2025 को दिया गया है। मंत्री ने सख्त कार्यवाही करने का दिया आश्वाशन।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img