निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न उपजिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की फरियाद दिए संबंधित को निस्तारण के आदेश समाधान दिवस मे राजस्व विभाग 7,पुलिस विभाग 4,विकास विभाग 4,खाद एवं रसद विभाग 15,विद्युत विभाग 7,बैंक 2,नगर निकाय 1,चकबंदी विभाग 1,जिला दिव्यांग अधिकारी 2 जिसमे कुल 43 फरियादियों ने अर्जी दी जिसमे 11 अर्जियो पर तत्काल उपजिलाधिकारी के आदेश पर संबंधित द्वारा निस्तारण कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे तहसीलदार वैशाली अहलावत,कुर्सी नायब तहसीलदार, सीओ फतेहपुर जगत राम कनौजिया सहित अन्य विभागों के साथ समस्त राजस्व निरीक्षकों के साथ अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी रहे मौजूद।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी