More

    स्वास्थ्य मेला के दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लटकता रहा ताला/कोरियानी में नहीं रहे मौजूद डॉक्टर/फार्मासिस्ट कर रहे इलाज/मरीजो की जिंदिगी के साथ हो रहा खिलवाड़/जिम्मेदार खामोश

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/त्रिवेदीगंज बाराबंकी। स्वास्थ्य मेला के दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दहिला में सुबह 11:00 तक लटकता रहा ताला कोरियानी में नहीं रहे मौजूद डॉक्टर फार्मासिस्ट कर रहे इलाज मरीजो की जिंदिगीयों से हो रहा है खिलवाड़ जिम्मेदार बनें है मौन/त्रिवेदीगंज बाराबंकी/भाजपा सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी त्रिवेदीगंज ब्लॉक के स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही गरीब जनता स्वस्थ रहे समय से इलाज मिल सके इसलिए प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाता है, रविवार के दिन लेकिन आज दिनांक 19 अक्टूबर दिन रविवार सुबह 11:00 बजकर 8 मिनट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दहिला मे देखा गया तो ताला लटक रहा था। मरीज ताला देखकर वापस जा रहे थे इस विषय पर अपर चिकित्सा अधिकारी डीके श्रीवास्तव से दूरभाष के माध्यम से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया अभी हम दिखवा रहे हैं। आगे चलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरियानी दोपहर में जब जांच पड़ताल किया गया तो वहां पता चला स्वास्थ्य मेला के दिन डॉक्टर मौजूद नहीं मरीज दवा लेने के लिए बैठे हुए हैं जब डॉक्टर हरप्रीत से बात किया गया दूरभाष के माध्यम से तो उन्होंने बताया कि आज डॉक्टर छुट्टी पर है। सवाल यहां पर यह उठता है बिना डॉक्टर के स्वास्थ्य मेला क्या जब डॉक्टर नहीं तो इलाज कैसा वहीं पर दवा लेने सविता लक्ष्मी टीभुई खेड़ा ने बताया की डॉक्टर साहब कभी कभार आते हैं। हम लोग लेडिस हैं कैसे दवा ले जहां पर फार्मासिस्ट बैठे हुए हैं वह भी जेंट्स बताने में शर्म लगती है। कुछ बातें होती हैं जो केवल लेडिस ही से शेयर की जाती है। जब यहां कोई है ही नहीं तब हम किसके सहारे बैठे हैं हम लोग वापस जा रहे हैं, सोचे थे कि आज स्वास्थ्य मेला है डॉक्टर साहब जरुर मिलेंगे लेकिन आज भी यहां कोई नहीं ईश्वरी गंज निवासी आरके शुक्ला ने बताया हमारी एक बार मैडम से बात हुई थी कि मैडम समय से लिए जिससे गरीब जनता का उद्धार हो सके लेकिन वह कभी आती ही नहीं यदि कभी आ भी गई तो 12:00 बजे के बाद तब शुक्ला जी ने बताया कि हमने डॉक्टर साहब से बात किया जब उनसे पूछा गया किसी अन्य अधिकारी से शिकायत किया तो उन्होंने बताया कि हमने शिकायत नहीं किया केवल डॉक्टर साहब से ही बात किया है ईश्वरी गंज निवासी श्रीपाल ने कहा हमारा खेत है अस्पताल के बगल में हम प्रतिदिन खेत आते हैं लेकिन डॉक्टर साहब हमको कभी दिखाई नहीं देती यदि महीने में एक दो बार आ भी गई तो 12:00 बजे के बाद आती है सवाल यहां यह उठता है जब इस तरह की व्यवस्था है स्वास्थ्य मेला का दिन है तब ग्रामीण जनता का सुचारू रूप से इलाज नहीं मिल पाता तब आगे कैसे पार होगी गरीब जनता की नैया, क्या होती है कार्यवाहीं।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img