More

    हैदरगढ़ क्षेत्र में खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली सहित पुलिस ने धर दबोचा/खनन माफियाओ मे मची खलबली/चंद घंटो बाद छोड़ दिया गया

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/हैदरगढ़ बाराबंकी। हैदरगढ़ पुलिस ने खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली सहित पुलिस ने धर दबोचा-उत्तर प्रदेश मे बाराबंकी जिला के तहसील क्षेत्र के बहुता ग्राम पंचायत के श्रीकृष्णपुर में हो रहे खनन में संलिप्त ट्रैक्टर-ट्राली पुलिस कर्मियों ने धर दबोचा। जिसके बाद खनन माफियाओं में खलभली मच गई। लेकिन चंद घंटो में बिना कार्यवाही के छोड़ दिया गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दिन रात हो रहे खनन को क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक ने अवैध बताया है। वही तहसीलदार ने जानकारी न होने की बात कही है। उपजिलाधिकारी से बात की गयी तो कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। उक्त खनन की जानकारी जिला खनन अधिकारी से बात की गयी हैदरगढ़ उपजिलाधिकारी को अवगत कराने की बात की कही,गौरतलब हो कि बहुता ग्राम पंचायत में इन दिनों खनन माफियाओं का अड्डा बनता जा रहा है। दिन रात हो रहे खनन से क्षेत्र में मिट्टी की बड़ी-बड़ी भीटो का सफाया हो रहा है और मंहगे दामो में मिट्टी का खरीद फरोख्त का धंधा बदस्तूर जारी है।सोमवार को भोर होते ही खनन कर्ताओं द्वारा खनन धड़ल्ले से किया जा रहा था। और ट्रैक्टरों से मिट्टी ढोई जो रही थी। तभी क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही खननकर्ताओं में खलभली मच गई। और सभी मौके से फरार हो गए लेकिन चंद घंटो में पकड़े गए सभी ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ दिया गया। जिसके बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया पुलिस कर्मियों का कहना था कि परमीशन है। लेखपाल अंकुर मिश्रा का फोन नही उठा जिसके बाद राजस्व निरीक्षक बाल कृष्ण उपध्याय से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि 4 ट्राली का परमीशन बनवाते है। और सैकड़ो ट्राली खनन करते है मामले की जानकारी प्राप्त हुई है और कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारी को भेजा जाएगा। वही तहसीलदार कविता ठाकुर का कहना था कि मामला संज्ञान में नही है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img