निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/देंवा बाराबंकी।सपा नेता की दबंगई दर्जनों भर दबंगो के साथ घर में घुसकर मारने का प्रयास पड़ोसी ने किया वीडियो वायरल मामला बाराबंकी क़े कस्बा देवा में मेले के दौरान सपा नेता अपने गुर्गो के साथ दबंगई दिखाते हुए एक युवक को जबरन घर से बाहर निकालने की धमकी देकर हाथों में पत्थर लेकर मारने पहुंचा जिसका वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार देवा मेला में 17 अक्टूबर की रात सपा नेता युसूफ नौववा नाम का व्यक्ति अपने अज्ञात 10-15 लोगों के साथ कस्बा देवा में एक वार्ड में छोटे से विवाद पर जबरन घर में घुस कर मारने पहुंचा इस मोके पर बीच बचाव के करने पहुंचे लोगों ने मामला शांत कराया।जानकारी करने पर पता चला कि दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता भी हो गया जिसका वीडियो वाद विवाद के बीच सीसी टीवी मे किसी शोएब नाम के व्यक्ति के घर में कैद हो गया जिसे चुपके से वीडियो सोशल साइट पर वायरल कर दिया।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रहीं है।
मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी