निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/बाराबंकी।ब्राह्मण उत्थान महासभा ने दी प्रशांत मिश्र को श्रद्धांजलि-भावुक हुए ब्राह्मण उत्थान महासभा के पदाधिकारी दी प्रशांत मिश्र को श्रद्धांजलि-बाराबंकी/ ब्राह्मण उत्थान महासभा ने ब्राह्मण उत्थान महासभा के संरक्षक/संस्थापक श्री प्रशांत मिश्र का देहांत 7 जुलाई को हो गया था l मृत शरीर की आत्मा की शांति के लिए आज गांधी सभागार में ब्राह्मण उत्थान महासभा ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमें ब्राह्मण उत्थान महासभा के पदाधिकारी गण मौजूद रह कर दादा प्रशांत मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि देते हुए सभी पदाधिकारी भावुक हो गए। संस्था के अध्यक्ष श्री संजय अवस्थी ने कहा कि प्रशांत मिश्र जी संगठन के प्रति सदैव प्रयास रत रहते थे उनकी जगह कोई नहीं ले सकता दादा हम सब के दिलों में हमेशा रहेंगे। सुधाकर प्रसाद दीक्षित ने याद करते हुए कहा कि प्रशान्त मिश्र जी के लिए सबसे पहले समाज था फिर घर था l वो सदैव समाज के लिए तत्पर रह कर कार्य करते थे। संतोष तिवारी ने कहा कि दादा एक भाजपा के भी समर्पित पदाधिकारी भी थे। और जमीनी स्तर के नेता थे। ब्राह्मण उत्थान महासभा के जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि हम सब दादा के बताए रास्ते पर चल कर इस संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे प्रशांत मिश्र के पुत्र वैभव मिश्रा ने कहा कि पापा आप मेरे साथ हमेशा रहना अपना आशीर्वाद हमेशा देते रहना हम आपके प्रत्येक कार्य में सहयोग देते हुए आपके बताए गए रास्ते पर हमेशा चलूंगा उन्होंने कहा कि मैं संगठन से जुड़कर सभी की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर देवराज त्रिपाठी जी, काशी प्रसाद त्रिवेदी जी,ज्ञान प्रकाश शुक्ला जी,वेद प्रकाश शुक्ला जी,वैभव मिश्रा पुत्र प्रशांत मिश्रा जी,दिनेश दीक्षित जी,रुद्र प्रसाद अवस्थी जी, उमेश त्रिवेदी जी,बृजेश चतुर्वेदी, इंद्रभूषण मिश्रा जी,राजेशचंद्र बाजपेई, राकेश पाठक,विवेक तिवारी,श्रवण मिश्रा, मनोज शुक्ला,प्रदीप तिवारी,श्रेष्ठ शर्मा, संदीप तिवारी,उत्तम पाण्डेय, वैभव पाण्डेय,रितेश कुमार मिश्रा, अनुराग शुक्ला,सुशील,रामेश्वरी त्रिवेदी, अर्चना मिश्रा,वैभव मिश्रा,शिवम शुक्ला, आशीष त्रिवेदी व अन्य ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थिति रहे।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी