More

    अधिवक्ताओ की हड़ताल खत्म होने का नाम नहीं/उच्च अधिकारियो से भी नहीं बनी बात/एसडीएम कर्तिकेय सिंह के तबादले को लेकर अधिवक्ताओ की जंग जारी

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर मे वकीलों की हड़ताल खत्म होने का नाम नही ले रही है। इस सम्बन्ध में बीते सोमवार को अपर जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक मे भी अधिवक्ताओ को नहीं मिली कोई खास सफलता मंगलवार को हुई आमसभा की बैठक के बाद बुधवार से अधिवक्ताओं ने कलम बन्द और चैम्बर बन्द तथा उपनिबन्धक कार्यालय बन्द करते हुए धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। आपको बताते चले कि बीते 22 जुलाई को फतेहपुर के एक वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एसडीएम कार्तिकेय सिंह के बीच न्यायालय पर कहासुनी तीखी नोक झोक हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में लगातार उच्चाधिकारियों से अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मण्डल मिलता रहा। सोमवार को अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह से मुलाकात कर बैठक की लेकिन कोई मतलब नहीं रहा अधिवक्ता अपनी मांग पर पूरी तरह अड़े है। जब तक की एसडीएम कार्तिकेय सिंह का स्थानान्तरण नही हो जाता है। तब तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इसी को लेकर बुधवार को स्थानीय बार सभागार में अधिवक्ताओं की एक आमसभा की बैठक बारसंघ अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा की अगुवाई में आयोजित की गयी। जिसमें कई अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कुछ अधिवक्ताओं ने जहां केवल एसडीएम न्यायालय पर हड़ताल करने अन्य न्यायालयों को खोलने वहीं कुछ अधिवक्ताओं ने हड़ताल को ओर तेज करने का विचार रखा। बार संघ अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने इस सम्बन्ध में बताया कि बुधवार को उपनिबन्धक कार्यालय में कोई भी अधिवक्ता स्टाम्प वेन्डर,बैनामा अथवा किसी भी विलेख का पंजीयन नही करवायेगा। उन्होने कहा कि बुधवार को एसडीएम न्यायालय के समक्ष वकीलों का धरना होगा। इस दौरान सभी अधिवक्ता अपने चैम्बर को बन्द करके इस कलमबन्द हड़ताल में सहयोग करेंगे इस मौके पर महामंत्री रामलाल वर्मा,राजीव नयन तिवारी,प्रदीप कुमार निगम,श्रवण कुमार वर्मा,इन्द्रेश शुक्ला, ओम प्रकाश यादव,रामऔतार गौतम, शिव प्रताप सिंह,बब्बू दीक्षित,गणेश शंकर मिश्रा,वीरेशचन्द्र वर्मा,अलीउद्दीन शेख,अनीक अहमद सिद्दीकी,प्रवीण पटेल,फहद मंसूरी,प्रभात वर्मा,ज्ञानू सिंह गौतम,नितिन मुकेश राज रावत, मोहम्मद राहिल,मनीष,आदि मौजूद थे।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img