More

    हफ्तों से चोरी का सिलसिला जारी/ लाखों की चोरी/क्षेत्रीय लोगों में लगातार दहशत व्याप्त/सारी रात आवाम जागने को मजबूर/पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम/पेट्रोलिंग पर उठते कई सवाल

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/थाना हैदरगढ बाराबंकी। हफ्तों से चोरी का सिलसिला जारी दूसरे पहर सुबह 4 बजे लाखों की चोरी पुलिस के गिरफ्ट से से चोर कोसो दूर क्षेत्रीय लोगों में लगातार दहशत व्याप्त सारी रात आवाम जागने को मजबूर पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी कोतवाली थाना हैदरगढ़ क्षेत्र में लगातार हफ्तों से चोरी का सिलसिला जारी है। आपको अवगत होगा कि पूरे ताले सिंह ग्राम सभा अंसारी सतरही व रनापुर मजरे मिश्रन का पुरवा जो मात्र लगभग कोतवाली क्षेत्र से 300 मीटर की दूरी पर है। तथा घरकुइयां सरैंया गांव में चोरी लगातार सूत्रों के मुताबिक हो चुकी हैं। इसी क्रम में दिनांक 28.9.2025 दिन रविवार के दिन सुबह भर में लगभग 4:00 बजे ठाकुर द्वारा वार्ड नगर पंचायत हैदरगढ़ में चोरों ने अमित शर्मा के घर से 2000 की नगदी समेत लगभग 4 लाख के जेवर लेकर चंपत हो गए। पीड़ित अमित का कहना है कि कर जीने के रास्ते से ताला तोड़कर घर में घुसे और नशीले पदार्थ के उपयोग से घर के लोगों को नींद की हालत में कर दिया। मेरी धर्मपत्नी विधि शौच गई थी वह वापस आते हुए चोरों को देखते ही आवाज करने की कोशिश की इतने में ही जान से मारने की नीयत से लोहे की राड से हमलावर होते हुए चोर जीने के रास्ते फरार हो गए। पीड़िता की तेज रोने चिल्लाने की आवाज से घर को लोग भय से व्याप्त होकर एक-दूसरे को बिना सोचे समझे मौके पर पहुंचे और मौके का हाल देखा। पीड़ित अमित के मुताबिक पुलिस 112 को सूचना दी गई पुलिस पहुंची तत्पश्चात कोतवाल अभिमन्यु मल्ल चौकी इंचार्ज व पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से यह कह कर चले गए की चोरी नहीं आप लोग अफवाह फैला रहे हैं। उसके बाद सीओ समीर भी पहुंचे और आश्वासन दिया कि मौके की जांच कराई जाएगी संदिग्धों को पकड़ा जाएगा। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img