निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/पुलिस लाइन बाराबंकी। रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 10 पुलिसकर्मियों की ससम्मान विदाई की गयी-गुरूवार को जनपद बाराबंकी में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से 10 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी स्थित सभागार में विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा सेवानिवृत्त हुए 1. निरीक्षक लेखा श्री लाल बचन सिंह,2. उ0नि0ना0पु0 श्री शिवनाथ,3. उ0नि0ना0पु0 श्री अविनाश चन्द्र उपाध्याय,4.म0उ0नि0 ना0पु0 श्रीमती उषा देवी पाल,5.उ0नि0 स0पु0श्री प्रभूनाथ यादव,6.उ0नि0 ना0पु0श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह,7.उ0नि0ना0पु0 श्री सैयद हसीन हैदर रिजवी,8.आ0चालक श्रीप्रकाश,9.कुक श्री शारदा प्रसाद मिश्रा,10.कुक श्री कृष्ण कुमार को फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त विदाई कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी लाइन श्री हर्षित चौहान व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी