निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/बाराबंकी। जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा बुधवार को 28 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 66 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी। थाना टिकैतनगर पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त/चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का एक अदद मोबाइल बरामद-थाना टिकैतनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.07.2025 को मु0अ0सं0- 164/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त/चोर हसनैन पुत्र अच्छु निवासी ग्राम खेतासरायं थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को मगरौड़ा ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का एक अदद मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त द्वारा मोबाइल ग्राम सराय बरई में एक शादी समारोह से चोरी किया गया था। थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.07.2025 को मु0अ0सं0- 354/2025 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तगण 1.अर्जुन सिंह पुत्र रामदेव निवासी ग्राम जुरौंडा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, 2.वकील पुत्र खलील निवासी ग्राम लोधौरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.07.2025 को मु0अ0सं0-295
/2025 धारा 126(2)/115(2)/352/351(3)/324/109(1) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विकास कुमार वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा निवासी ग्राम गोरपुर थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद किया गया। थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.07.2025 को मु0अ0सं0-258/2025 धारा 177/419/467/468/471 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शहजादे उर्फ शहजादा पुत्र मो0 शमीम निवासी मो0 सुफियाना कस्बा व थाना रूदौली जनपद अयोध्या को चौबिसी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना जहांगीराबाद पुलिस ने 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार-थाना जहांगीराबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.07.2025 को सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे 10 अभियुक्तगण 1. इरशाद पुत्र युनुस 2. नूर आलम पुत्र अलीजान 3. सहदेव पुत्र सुभाष 4. आकाश पुत्र रामप्रकाश 5. मो0 दिलशाद उर्फ बाचू पुत्र मुनव्वर 6. रशीद अहमद पुत्र छोट्टन 7. मो0 रियाज पुत्र मो0 इलियास निवासीगण नैनामऊ थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी 8. शिव कुमार पुत्र स्व0 परमेश्वर निवासी कटरा थाना मसौली जनपद बाराबंकी 9. राकेश कुमार पुत्र हनुमान 10. अनिरुद्ध कुमार पुत्र रामनरेश निवासीगण जेवरी थाना मसौली जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व मालफड़/जामातलाशी के कुल 16268/-रुपये नकद बरामद कर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0 222/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। थाना कुर्सी पुलिस ने 05 जुआरियों को किया गिरफ्तार-थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.07.2025 को सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे 05 अभियुक्तगण 1.मो0 शहजादे पुत्र मो0 जाकिर निवासी ग्राम अमरसण्डा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी, 2.विनोद पुत्र सहदेव निवासी ग्राम शुक्ला फार्म बहरौली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी, 3.विशाल पुत्र रामचन्द्र, 4.दुर्गेश पुत्र रामकुमार, 5.शिवम पुत्र जगदीश निवासीगण ग्राम हेमापुरवा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व मालफड़/जामातलाशी के कुल 2,100/-रूपये नकद बरामद कर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 233/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा 07 अभियुक्ताओं को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 29 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.07.2025 को 07 अभियुक्ताओं 1. निर्मला पत्नी शेरा 2. रेशमा पत्नी बृजेश निवासी ग्राम 3.रीना देवी पत्नी पिण्टू 4. पिंकू पत्नी विक्रम 5. चम्पा देवी पत्नी श्याम 6. सविता देवी पत्नी देशराज 7. प्रेमा पत्नी नन्दू निवासीगण ग्राम बेहड़पुरवा मजरे कुर्सी थाना कर्सी जनपद बाराबंकी गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ताओं के कब्जे से कुल 29 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 225,226,227,228,229,231,232/2025 धारा 60(1)आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी