More

    मसौली थाना क्षेत्र मे दो घरो को बनाया निशाना/ताला तोड़कर 23 हजार की नगदी सहित लाखो रुपये कीमत की जेवरात प्रणाम हाथ साफ/हुए फरार/डायल 112 पुलिस मौक़े पर/प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने किया निरिक्षण

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/मसौली बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र में बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने ग्राम धरौली के मजरे नई बस्ती मे दो घरो को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर 23 हजार की नगदी सहित लाखो रुपये कीमत की जेवरात पर किया हाथ साफ पीड़ित परिजनों ने चोरी की तहरीर थाने मे दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम धरौली के मजरे नई बस्ती निवासी सर्वेश कुमार पुत्र शिवनाथ व दीपक पुत्र लाल जी चौहान बीती रात्रि खाना खाकर सो गए इसी बीच रात्रि मे घुसे अज्ञात चोरो ने दरवाज़े का ताला तोड़कर सर्वेश के घर से सोने की झुमकी,सोने की नथ,सोने की अंगूठी,चांदी की 6 जोड़ पायल, हथफुल,3 सौ ग्राम के कड़े व दीपक के घर से 23 नगदी,सोने की माला,नथुनी, चांदी की पायल आदि जेवरात उठा ले गए सुबह जगे परिजनों ने घर मे अस्त व्यस्त पड़े सामानो को देखा तो बक्से व अलमारी मे रखी जेवरात व नगदी गायब थी तथा गांव से करीब 4 सौ मीटर की दूरी पर उत्तर दिशा मे जेवरात के खाली डिब्बे व थैलियां बरामद हुई है। परिजनों ने डायल 112 पर सूचना देते हुए थाने मे चोरी की तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए परिजनों के बयान नोट किए और पीड़ित परिवार को दिया आश्वाशन।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img