More

    बी आर सी सतरिख के प्रांगण में विकासखंड उच्च प्राथमिक स्तर बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन/शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/सतरिख बाराबंकी। बृहस्पतिवार को बी आर सी सतरिख के प्रांगण में विकासखंड उच्च प्राथमिक स्तर बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सत्र 2025 24 का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ 100 मीटर दौड़ से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी प्रताप सिंह के द्वारा की गई 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दिव्यांशु यूपीएस सिकंदरपुर प्रथम स्थान प्रियांशु कंपोजिट विद्यालय पारदीप दूसरा स्थान 200 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय उधवापुर में स्थान प्राप्त किया 200 मीटर द्वारा प्रतियोगिता में प्रिंस यूपीएस बरायन ने प्रथम स्थान रेहान यूपीएस उदयपुर द्वितीय स्थान तथा महिलाओं में नैना यूपीएस गाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में अंशुल बाबू कंपोजिट विद्यालय बालछत में प्रथम स्थान तथा यूपीएस शरीफाबाद की फरहीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया लंबी कूद प्रतियोगिता में एक बार फिर से अंशुल बाबू की बलसाड़ ने प्रथम स्थान दिव्यांशु यूपीएस सिकंदरपुर बालिका वर्ग में मान्य यूपीएससी सतरिख पलक यू पी एस सतरिख ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ऊंची कूद प्रतियोगिता में मुजम्मिल यू पी एस सतरिख सेकंड स्थान बालिका वर्ग में प्रियंका यू पी एस सिकंदरपुर तथा 600 मीटर दौड़ में हेमंत यूपीएस बाद पूरा प्रथम स्थान तथा बालिका वर्ग में पलक 600 मी प्रथम स्थान प्राप्त किया 4×100 रिले दौड़ में बालक वर्ग में सुमित यूपीएस पंडरा बालिका वर्ग में शालू बड़ापुरा तथा रुखसार कम्पो वि बलछत को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता को सफल बनाने में ब्लॉक हरख के समस्त यूपीएस विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया तथा इस मौके पर समस्त संगठन के पदाधिकारी गण तथा ए आर पी गण उपस्थित रहे।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img