निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/देंवा बाराबंकी। देवा मेला पार्किंग मे अवैध वसूली ने जीरो टारलेंस की नीति पर खड़े किए सवाल मेले में अवैध वसूली पर नहीं लग पाई लगाम/उत्तर प्रदेश बाराबंकी जनपद में हर साल देवा महोत्सव का आगाज़ होता है। इस बार देवा मेला 8 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। महोत्सव के आगाज से पहले जिला प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बार भ्रष्टाचार अवैध वसूली पर सख्त कारवाई के दावे किये थे मेले में अवैध पार्किंग स्टैंड सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां पर ना तो मानक के अनुरूप पार्किंग स्टैंड चलाए जा रहे हैं न हीं कोई निर्धारित शूल दर का रेट बोर्ड किसी भी पार्किंग स्टैंड में देखने को नही मिल रहा है। इसके साथ ही रसीद पर भी रेट दर नहीं छपा है। देवा मेला में कुर्सी रोड फतेहपुर रोड बाराबंकी रोड चिनहट रोड आदि पूरे देवा मेला में पार्किंग स्टैंड की लगातार भरमार देखने को मिल रही है। पार्किंग स्टैंड कहाँ-कहाँ पर चिह्नित किए गए इसका भी कोई सीमांकन नहीं दिखा हर जगह पर मनमाने ढंग से खेतों खलियानों में पार्किंग लगातार सुचारू रूप से चलती हुई देखने को मिल रही सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि किसी भी पार्किंग स्टैंड पर पार्किंग का बोर्ड तो लगा था लेकिन किसी भी पार्किंग स्टैंड पर रेट दर का बोर्ड नहीं लगा था। जिस पर मनमानी ढंग से जायरीन व श्रद्धालुओं से अवैध वसूली चरम पर चलती रही वीडियो मे ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा यह बताया गया बस का ₹500 कार ₹100 लिया जा रहा है पूछने पर की रसीद पर पैसा नहीं पड़ा है। इसको लेकर कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका पूछा गया पार्किंग स्टैंड में रेट दर बोर्ड नहीं लगा है इस पर भी ठेकेदार के कर्मचारी कुछ नहीं बता सके देवा कुर्सी रोड पर सबसे ज्यादा मनमानी पार्किंग स्टैंड पर मिली कार के ₹100 चार्ज के साथ बस का चार्ज ₹400 उनसे वसूल गया जबकि रसीद पर कोई भी शुल्क दर नहीं लिखा था और ना ही पार्किंग स्टैंड पर रेट दर का कोई बोर्ड लगा था। हैरानी की बात यह है कि पुलिस की मौजूदगी में या अत्यधिक बिना रेट बोर्ड दर व सीद पार्किंग स्टैंड मे अवैध वसूली सुचारू रूप से देखने को मिली दूसरी तरफ कुर्सी रोड से देवा बाराबंकी नहर रोड के बीच में भी पार्किंग स्टैंड चलाया जा रहा जहां पर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया की पार्किंग स्टैंड के साथ रेट दर बोर्ड आखिर क्यों नहीं लगाया गया। इसके साथ ही इसी पार्किंग स्टैंड पर दो कर्मचारियों ने वायरल वीडियो में बताया की डीसीएम से लेकर कार ₹100 से लेकर 500 की वसूली होती है रेट बोर्ड पर भी कर्मचारी कुछ ना बता सका क पार्किंग कर्मचारी ठेकेदारों का नाम इलियास बताता रहा इसके अलावा रेट बोर्ड रसीद पर वह कुछ ना बता सका चारो तरफ पूरे पार्किंग स्टैंड के में कहीं भी रेट बोर्ड ना देखना सबसे बड़ा सवाल है कि मेला सचिव जो अपर जिलाधिकारी एडीएम है। आखिर उन्होंने किस बात की छूट दे रखी है की पार्किंग शुल्क पर न तो रेट बोर्ड लगाया जायेगा और न रसीद पर भी कोई शुल्क दर निर्धारित होगा हर साल लगने वाले देवा मेला में इस बार भी भ्रष्टाचार चरम पर दिखा।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी