निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/मसौली बाराबंकी। महिला को बचाने आए युवक को अज्ञात दबंगों ने जमकर पीटा न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पिता-पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई/रामनरेश पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम डुबकी मजरे- शेरपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी का स्थाई निवासी है। समय करीब 7: 00बजे प्रार्थी का पुत्र सुशील कुमार पुत्र रामनरेश ग्राम तिलोकपुर बाजार से रानी बाजार रोड पर अपने घर आ रहा था। जैसे ग्राम अमलौरा गांव में मंसाराम बाबा के पास पहुंचा ही था। तभी एक महिला को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था। जिससे प्रार्थी देखकर गाड़ी खड़ी करके सहायता करने लगा इसी बीच पप्पू शुक्ला,पुत्र सोहनलाल शुक्ला, दिलीप पाल,दीपू पाल ,पुत्रगण हंसू,हंसू पुत्र रामसनेही,निवासीगण ग्राम- अमलौरा थाना मसौली जनपद बाराबंकी व गांव के करीब 5 से 6 लोग प्रार्थी के पुत्र को चमार साले कहकर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। प्रार्थी ने गाली देने से मना किया इतनी सी बात पर प्रार्थी के पुत्र ने कहा कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था। इसलिए सहायता कर रहा था इसी बीच पप्पू शुक्ला,दिलीप पाल,दीपू पाल,हंसू व पांच 5 से 6 लोग अज्ञात ने प्रार्थी के पुत्र को जान से मार डालने की नियत से लाठी ,डंण्डा,ईटा व लोहे की राड से जमीन पर गिराकर मारने पीटने लगे प्रार्थी का पुत्र गंभीर चोटों के कारण हालत खराब हो गई। जिस पर किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को कॉल किया गया तब पुलिस वाले मौके पर आए तब जान बची प्रार्थी के पुत्र की हत्या करने के इरादे से पप्पू शुक्ला ने लोहे की राड गर्दन पर मार दिया जिससे गर्दन की हड्डी टूट गई जिसको 108 एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र रामनगर बाराबंकी में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने जिला हॉस्पिटल बाराबंकी भेज दिया। वहां एरा हॉस्पिटल लखनऊ ले गए लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने जवाब दे दिया।अब शांति हॉस्पिटल जनपद बाराबंकी में भर्ती कराया गया। लेकिन आज तक सुशील कुमार को होश नहीं आया है। आज भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पीड़ित ने बताया कि एप्लीकेशन देने के बाद भी पुलिस वालों ने कोई कार्यवाही नहीं की पीड़ित हताश है। आखिर पुलिस कार्यवाही करने मे क्यूँ नाकाम है दिखाई दे रही है।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी




