More

    देवा मेले में गरीबो की जेबो से लूट/पांच वर्षो में झूले के टिकटों के दाम सातवे आसमान पर/मायूसी के बोझ तले गरीब अपने बच्चों को लौटाकर चले वापस/झूले मालिकों पर जमीनो के सौदागरो का कहर

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/देंवा बाराबंकी। देवा मेले में पांच वर्षोँ में झूले के टिकटों के दाम दस गुना बढ़े मायूस हो कर लौट रहे गरीब बच्चे/देवा मेला में हिंडोला झूला, मौत कुआं ब्रेक डांस आदि झूलों के टिकटों पर मनमाने ढंग से वसूले जा रहे। दामो के कारण हजारों गरीब घरों के बच्चे-बड़े झूला नहीं झूल नही पाते। बच्चों के साथ-साथ मां-बाप भी मायूस होकर बच्चों को लेकर लौट जाते हैं। देवा मेला में बीते 5 वर्षों में मनमाने ढंग से झूला टिकटों पर 10 गुना बढ़ाए गए दामों के कारण मनरेगा मजदूर गरीब बेसहारा घरों के बच्चे अपने माता-पिता के साथ देवा मेला तो आते हैं। लेकिन उनका झूले झूलने का सपना पूरा नहीं हो पाता कई बच्चे झूलों के सामने दूसरों को झूला झूलते देखते हैं तो परिवार से झूला झूलने की जिद करते दिखे। पिता जब खलीते में हाथ डालते हैं झूला के पैसे न होने पर बच्चों को झूला ऊंचा है। डर लगेगा आदि तमाम बहाने बताकर अपने लाल को घर लौटा लिए जाते है। यह उनका दर्द कौन जान सकता है। देवा मेला के जानकार लोगों का कहना है आज से करीब 5-6 साल पहले झूले का टिकट 20 से 30 रुपये होता था अब वही टिकट का दाम 80 से 100 और मेला की भीड़ चलने पर 150 रुपये वसूले जा रहे हैं। झूला मालिकों का कहना है जमीन का किराया बढ़ गया है।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img