More

    नगर पालिका में सभासद संगठन जिला अध्यक्ष रिजवान द्वारा/जिले की कई नगर पंचायत से बुलाए गए सभासदों की बठक सम्पन्न/फतेहपुर के वार्ड नंबर 2 के सभासद प्र.नि रईस मंसूरी को संघठन मंत्री बनाया गया

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/नगर पालिका बाराबंकी। बाराबंकी नगर पालिका में सभासद संगठन जिला अध्यक्ष रिजवान खान द्वारा बाराबंकी जिले की कई नगर पंचायत से बुलाए गए सभासदों की हुई बैठक जिसमें सभासदों के हित और उनकी समस्याओं को लेकर हुई बैठक जिसमें सभासदों को जिला स्तर पर पदाधिकारी का नियुक्ति पत्र अध्यक्ष रिजवान खान द्वारा दिया गया किसी भी नगर पंचायत में सभासदों के साथ कोई भी समस्या हो रही है। और उसका समाधान नहीं किया जा रहा है तो पूरा जिला सभासद संगठन एक साथ खड़ा है। अध्यक्ष रिजवान खान ने सभासदों को जागरूक किया और उनका हौसला बढ़ाया जिसके लिए सभी सभासदो ने उनका धन्यवाद किया और कहा सभासद संगठन बड़ी ही मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ेगा जिसमें फतेहपुर मोहल्ला नालापार दक्षिणी वार्ड नंबर 2 के सभासद प्रा.नि रईस अहमद मंसूरी को जिला सभासद संगठन मंत्री के पद की जिम्मेदारी दी गई है। मैं अपने सभासद संगठन को पूरी जिम्मेदारी से निर्वाह करूंगा बाराबंकी नगर पालिका में आए सभी सम्मानित सभासदों को मैं धन्यवाद करता हूं। सभासद संगठन जिंदाबाद सभासद प्रतिनिधि रईस अहमद मंसूरी

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img