More

    खरसतिया ग्राम पंचायत का नव निर्मित गेट का ध्वंस करने/बुल्डोजर सहित पहुंचे एनएचएआई के लोग ग्रामीणों के देख बैरंग वापस बुलडोजर को जाना पड़ा वापस

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/हैदरगढ़ बाराबंकी। खरसतिया ग्राम पंचायत का नव निर्मित गेट का ध्वंस करने बुल्डोजर सहित पहुंचे एनएचएआई ग्रामीणों को देख बैरंग वापस तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत खरसतिया का प्रवेश द्वार ग्राम पंचायत के लिये लैंडमार्क होता है। यह गाँव की पहचान के लिये प्रवेश द्वार बहुत आवश्यक होता है। गांव के प्रवेश द्वार को तोड़ने पहुंची एनएचएआई की टीम को बैरंग लौटाया पूरा मामला हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के खरसतिया ग्राम सभा का है जो लखनऊ सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पूर्व मे एन एच 56 पर स्थित है। जिसकी हैदरगढ़ से दूरी मात्र 3 किलोमीटर है।गेट का निर्माण पिछले 3 महीनों से हो रहा था जो अब अपने अंतिम रूप मे है! जिसको लेकर गांव के ही एक अज्ञात आदमी के नाम से एनएचएआई से शिकायत की गयी थी, जिसके बाद प्रवेश द्वार का निर्माण कराने वाले जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामभीख त्रिवेदी को एनएचएआई द्वारा नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद रामभीख त्रिवेदी ने नोटिस का लिखित मे जवाब दिया था! लेकिन शनिवार को एनएचएआई की टीम जेसीबी और क्रेन लेकर प्रवेश द्वार को तोड़ने पहुंची, जिसके बाद गांव वाले आक्रोश मे नजर आये, कुछ लोग तो जेसीबी पर चढ़ गये!
    सबसे रोचक बात तो ये रही कि शिकायत कर्ता का कहीं कोई अता पता ही नहीं था जो कि ये सिद्ध करने के लिये काफी है कि ये शिकायत ही फर्जी थी। प्रवेश द्वार जो राष्ट्रीय राजमार्ग से 75 फीट 6 इंच की दूरी पर बनाया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों के रोष के चलते एनएचएआई की टीम को बैरंग लौटना पड़ा जिसके बाद गांव वालों का गुस्सा शांत हुआ ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रवेश द्वार पर बुलडोजर चला तो सबसे पहले हमारी लाश से होकर गुजरना पड़ेगा गेट को तोड़ने के विरोध मे प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामभीख त्रिवेदी,केसर बख्श सिंह, राजकुमार त्रिवेदी,जागेंद्र अवस्थी छुन्नू, शुभम अवस्थी,प्रदीप सिंह,प्रेम शंकर द्विवेदी,शिवलाल गौतम,यज्ञ शंकर त्रिवेदी,रवि अवस्थी,कामेंद्र अवस्थी, अजय अवस्थी,कोटेदार मुकेश अवस्थी, रामबरन यादव,सत्यवान अवस्थी,रमेश अवस्थी,हरिओम अवस्थी, अजमत अली, कुर्बान अली,अतुल अवस्थी, हबीब,शकील,उमाशंकर दुबे,मनोज दुबे, रामदास धीमान,सुंदारा,मजीदन,अनुराग सिंह,शुभम सिंह,शनि सिंह,भाई लाल गौतम,केतार गौतम,सौरभ शुक्ला,प्रमोद अवस्थी,सूर्यलाल मिश्रा,हनोमान मिश्रा,हरिशंकर रावत,पुतान पाल, विजय पाल,रामकंठ यादव समेत सैकड़ों आदमी मौजूद रहे।

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img