More

    मसौली मे शुक्रवार को जुमे की नमाज से पूर्व/पुलिस अलर्ट/प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई मे जगह-जगह फ्लैग मार्च/लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील/अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/मसौली बाराबंकी। मसौली मे शुक्रवार को जुमे की नमाज से पूर्व पुलिस अलर्ट देखी गयी प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई मे जगह-जगह फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज से पूर्व कस्बा मसौली,बांसा,बड़ागांव मे पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने लोगों से वार्ता कर उनसे शांति व्यवस्था सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शांति सहयोग व सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गयी। इस मौके पर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सनत मिश्रा,उपनिरीक्षक शिवकुमार, राजकरन सिंह,रमेश्चंद्र सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img