More

    साइबर टीम थाना मसौली द्वारा/आवेदक का साइबर फ्राड से कटा सम्पूर्ण धनराशि 1,13,000/-वापस कराया गया/अबू सुफियान कुरैशी पुत्र हाफिज जमील अहमद

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/ बाराबंकी। साइबर टीम थाना मसौली जनपद बाराबंकी द्वारा आवेदक का साइबर फ्राड से कटा सम्पूर्ण धनराशि 1,13,000/- वापस कराया गया। श्री अबू सुफियान कुरैशी पुत्र हाफिज जमील अहमद निवासी ग्राम बांसा मोहल्ला कटरा दुर्गा रोड थाना मसौली जिला बाराबंकी मो0-9140602763 द्वारा फेसबुक पर नौकरी का विज्ञापन देखकर वाट्सअप के माध्यम से आये लिंक पर क्लिक करने पर आवेदक के बैंक खाता से कुल 1,13,700/- रूपये कट जाने के सम्बन्ध में सूचना दिया था जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 263/2023 धारा 406/420 भादवि व 66 D IT AcT पंजीकृत कर विवेचना किया गया । पूर्व में आवेदक का 700/- रूपये वापस कराया गया था। आज थाना मसौली साइबर टीम द्वारा आवेदक का सम्पूर्ण धनराशि 1,13,000/- रूपये आवेदक को वापस कराया गया। साइबर टीम थाना मसौली जनपद बाराबंकी-1.प्र0नि0 श्री अमित प्रताप सिंह,2.अति0 नि0 सनत कुमार मिश्र,3.उ0नि0 श्री अभय गुप्ता,4.कम्प्यूटर आपरेटर करूणेन्द्र पटेल,5.म0का0 राधिका द्विवेदी,6.का0 आकाश मौर्या

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img