More

    योगी राज मे फर्जी वाड़ा अपनी चरम सीमा पर/मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी का खेल/जिम्मेदार सरकारी धन व सरकार को लगा रहे चूना

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/मसौली बाराबंकी। मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी का खेल सरकारी धन से जिम्मेदार चाट रहे मलाई/मसौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत नेवला करसंडा प्रधान श्रीमती कमला देवी पत्नी स्वर्गीय वासदेव के कार्यकाल में मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी का खेल दिन-प्रतिदिन बड़ा रूप लेता जा रहा है। ताज़ा मामला शनिवार का है। एक ओर जहां चार दिनों से लगातार 48-48 मजदूरों की हाजिरी पंचायत मित्र /रोजगार सेवक सोनू वाला द्वारा पोर्टल पर फोटो अपलोड कर हाजिरी लगाई जा रही है। वही मौके पर एक भी मजदूर मौजूद नहीं मिले मसौली ब्लाक के ग्राम पंचायत नेवला करसंडा ग्राम पंचायत की शिकायत अक्सर आए दिन सामने आती रहती है। मौके पर जाकर देखा गया तो मामले का पूरा सच सामने आ गया पोर्टल पर फोटो अपलोड होने के बाद देखा गया तो एक भी मौके पर मजदूर नहीं मिला और 48 लोगों की हाजिरी चढ़ा दी गई इस संबंध में वही के कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज एक लोग लगभग 8-10 लोगों को लेकर यहां आए थे और सभी का फोटो खिंचवाकर वापस चले गए काम नहीं लगा है। इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी मसौली संदीप कुमार श्रीवास्तव से बात की गयी उन्होंने ने तहसील की मीटिंग में होने का हवाला देकर फोन काट दिया और किसी भी प्रकार का संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिल पाया अब सवाल ये उठता है कि आखिर जिम्मेदार कब इस और ध्यान देंगे और कब दोषियों पर कार्रवाई होगी या एक दूसरे की मिली भगत करके मलाई खाते रहेंगे और सरकारी धन का दुरुपयोग होता रहेगा।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img