More

    पुलिस को चुनौती/छत के रास्ते घुसे चोरों ने लाखों के जेवर सहित नगदी लेकर हुए फरार/हैदरगढ़ पुलिस पेट्रोलिंग के नाम शून्य दिखती नजर आई

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/हैदरगढ़ बाराबंकी। छत के रास्ते घुसे चोरों ने लाखों के जेवर सहित नगदी लेकर हुए फरार मामला हैदरगढ़ बाराबंकी कोतवाली क्षेत्र के बहरामपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरो ने गांव के कोटेदार के घर को अपना निशाना बनाया और छत के रास्ते घर में प्रवेश कर कमरे में रखा बक्सा और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी कीमती जेवरात और नगदी बटोर ले गए। पीड़ित परिजनों की सूचना पर पहुंची पीआरवी और कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बम्हरौली गांव निवासी जमुना प्रसाद जो गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान खोलते है। कोटेदार के पुत्र गौरी शंकर ने बताया कि घर पर उनकी पत्नी सीता पति,माता उर्मिला व बहन विनिता घर में सो रहे थे। सुबह लगभग 04 बजे लोगो को जानकारी हुई जिसके बाद घर पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। और क्षेत्र में चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। घर के सदस्यों ने डायल 112 पुलिस और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी अभिमन्यु मल्ल से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका। आपको बता दें चोरी की लगातार वारदातों से ग्रामीण व कस्बों में लगातार दहशत व्याप्त है। क्षेत्र के लगभग लोग सारी रात जागने को मजबूर हैं। चोरी की वरदात से एक बात तो साफ की पुलिस अपना काम सही नहु कर रही पेट्रोलिंग के नाम पर मस्ती मे झूमते है जिम्मेदार लोगो को लगता है पुलिस उनकी देख रेख मे पेट्रोलिंग कर रही इसीलिए आवाम आराम से सोती है। पुलिस पेट्रोलिंग पर उठते कई सवाल लोगो मे चर्चा का विषय बनी हैदरगढ़ पुलिस।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img