निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/सफदरगंज बाराबंकी। तेज रफ्तार से एक परिवार की खुशिया गम में हुई तब्दील 30 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत-सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार का कहर जारी मौके पर लगभग 30 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत मामला थाना सफदरगंज परसा तिराहा पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने एक महिला को कुचल कर भाग रहा था। सूचना पाते ही सफदरगंज पुलिस ने ट्रक व ट्रक चालक को कब्जे में ले लिया मोती पत्नी सुरेंद्र कुमार निवासी ग्राम कोड़री थाना जहांगीराबाद अपने मायके परसा आई थी अपने भाई का 24 सितम्बर को गौना में गौना की खरीदारी करने पैदल परसा चौराहा से वापस घर आ रही थी। पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक ने मोती को रौंदते हुए सफदरगंज की ओर भागा मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी सफदरगंज पुलिस को दी जिसके बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया वही दूसरी तरफ मौके पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई घटनास्थल की सुचना पर मृतका के परिजनों में कोहराम मचा है जिस घर में खुशियों का महौल था वह मातम में तब्दील हो गई मृतका के पिता राजितराम ने बताया कल नई बहु के आगमन की तैयारी हो रही थी। मृतका घर से खरीदारी करने व दवाई लेकर वापस आ रही थी। मृतका मोती पत्नी सुरेंद्र कुमार अपने पीछे चार बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गई घटनास्थल पर सफदरगंज पुलिस टीम व पीआरवी की टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी