निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/दरियाबाद बाराबंकी।स्वास्थ्य विभाग पर फिर उठे सवाल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सख्त निरीक्षण और चेतावनियों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली में सुधार नहीं दिख रहा है। विधानसभा दरियाबाद विकास खंड के गाजीपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पर आज सुबह 8 बजे के बाद भी ताला लटका मिला। जबकि नियम के अनुसार केंद्र को सुबह 8 बजे से खुल जाना चाहिए। फोन पर संपर्क करने पर प्रभारी चिकित्सक ने दावा किया कि स्वास्थ्य केंद्र खुल चुका है। हालांकि मौके पर ताला लटकता मिला। आपको बताते चले कि यह पहला मामला नहीं है। कई बार बिना अवकाश के PHC बंद पाया गया है। जिससे स्थानीय मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे गाजीपुर PHC के जिम्मेदारों पर अब कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अवधेश कुमार यादव से शिकायत की गई।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी