निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय फटा प्रेशर कुकर किशोरी गंभीर रूप से झुलसी/तहसील फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवखरिया पुरवा में रविवार शाम करीब 6 बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया 16 वर्षीय किशोरी नंदनी,पुत्री बनवारी लाल के घर रसोई में खाना बनाते समय गंभीर रूप से झुलस गई। घटना उस समय हुई जब नंदनी गैस चूल्हे पर दाल पका रही थी। इसी दौरान प्रेशर कुकर अचानक जोरदार धमाके के साथ फट गया। कुकर फटने से निकली तेज भाप और गर्म दाल सीधे नंदनी के ऊपर आ गिरी जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। धमाके की तेज आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य और आस-पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे देखा की नंदनी दर्द से तड़प रही थी और उसके शरीर का एक बड़ा हिस्सा जल चुका था। परिजनों ने बिना देर किए 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। कुछ ही समय में एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और नंदनी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुरले जाया गया। स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि नंदनी की हालत फिलहाल स्थिर है। हालांकि वह काफी हद तक झुलस चुकी है। लेकिन उसकी स्थिति चिंताजनक नहीं है। चिकित्स्कों की देख रेख में उसका इलाज जारी है।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी