More

    जनता की भलाई के लिए आवाज बुलंद करने वालों को जमाना हमेशा याद रखता है-स्वर्गीय राधेश्याम वर्मा के चित्र पर पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप व पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने पुष्पान्जली अर्पित की

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/दरियाबाद बाराबंकी। आवाम की भलाई के लिए आवाज बुलंद करने वालों को जमाना हमेशा याद रखता है। आज हम सब स्वर्गीय राधेश्याम वर्मा को यहां एकत्रित होकर याद कर रहे हैं। तो यह उनके कार्य संघर्षों की ही देन है। क्योंकि यह दुनिया उन्हें ही याद रखती है। जिन्होंने देश समाज और आम जनमानस के हक अधिकारों को दिलाने के लिए संघर्ष किया हो उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने खाटी समाजवादी विधानसभा दरियाबाद के पूर्व विधायक स्वर्गीय राधेश्याम वर्मा की 15वीं पुण्यतिथि पर पूर्व प्रमुख संतोष वर्मा द्वारा सफदरगंज स्थित आर.पी.बी.पी. मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय राधेश्याम वर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करने के उपरांत उपस्थित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि स्वर्गीय राधेश्याम वर्मा जी ने जीवन भर सिद्धांतों से समझौता नहीं किया हर परिस्थिति में संगठन की मजबूती और जनता की भलाई के लिए संघर्ष करते हुए जीवन व्यतीत कर दिया उनके कार्यों विचारों संघर्ष सदैव हमेशा प्रेरणा मिलती है। गलत के खिलाफ सीना तान कर खड़े होना ही हर समाजवादी जन सेवक का प्रथम कर्तव्य होता हैं। जैसा कि आज के इस दौर में हम सबके नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देश और प्रदेश की जनता की भलाई के लिए इस जालिम जुल्मी सरकार के खिलाफ डट कर खड़े हैं। वही हर जुल्म के खिलाफ लड़ते हुए प्रदेश की जनता को सुख समृद्धि पर लाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कैसे संघर्ष नेता के कार्यों विचारों से प्रेरणा लेते हुए 2027 में अखिलेश यादव की नेतृत्व में समाजवादी सरकार का गठन करने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए किए जाने वाला संघर्ष और कार्य ही हम सब की स्वर्गीय राधेश्याम वर्मा जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा ने स्वर्गीय राधेश्याम वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा स्वर्गीय राधेश्याम वर्मा ने समाज की भलाई के लिए हमेशा तन मन धन से मदद की है। उनके कार्य और विचार सदैव हम लोगों को उत्साहित करते हैं। सदर विधायक धर्मराज सिंह को सुरेश यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा स्वर्गीय राधेश्याम वर्मा जी के इनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए अगर हम सब जनता के सपनों को साकार कर पाएं तो यही इस महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद पूर्व विधायक रामगोपाल रावत,राम मगन रावत, रतनलाल राव,पूर्व एमएलसी राजेश यादव,पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा,पूर्व प्रमुख संतोष वर्मा,धीरेंद्र वर्मा विनोद यादव जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान,राजेंद्र वर्मा पप्पू,डॉक्टर अलीम,बाल गोविंद वर्मा,मोहित यादव,विनय पांडे मास्टर प्रेम नारायण वर्मा लाल सिंह पूर्व प्रमुख यासिर अराफ़ात किदवाई सावन यादव मोहम्मद ताज ज्ञानचंद वर्मा प्रेम नारायण मिश्रा राजेंद्र प्रसाद वर्मा राजेश वर्मा राजबहादुर यादव अमरेंद्र यादव अमरेंद्र सिंह आदि प्रमुख पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के गणमान्य और प्रबुद्ध जनों ने स्वर्गीय राधेश्याम वर्मा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित का श्रद्धा सुमन अर्पित किए अंत में कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रमुख संतोष वर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए पिता स्वर्गीय राधेश्याम वर्मा जी की स्मृतियों को साझा करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img