संवाददाता फैसल सिद्दीकी
फतेहपुर बाराबंकी। मोहल्ले के तहसील फतेहपुर निवासी एक संविदाकर्मी ने बिजली विभाग के कई कर्मियों पर आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र उच्चाधिकारियों को सौंपा है, प्रार्थना पत्र में संविदाकर्मी ने साफ शब्दों में लिखा है कि सौरभ वर्मा SSO जिनकी तैनाती उपकेंद्र टाउन IPDS में है, अंशुल निगम लाइनमैन तैनाती उपकेंद्र टाउन IPDS में, राहुल कुमार हेल्पर तैनाती उपकेंद्र टाउन जो कि बन्नी के पास है, मौजूदा समय में ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य देख रहे हैं, राजकुमार यादव केप्लर तैनाती उपकेंद्र टाउन IPDS मौजूदा समय में कंप्यूटर ऑपरेटर, आशीष कुमार सैनी SSO तैनाती उपकेंद्र टाउन IPDS मौजूदा समय में ऑफिस में कार्य कर रहे हैं, यह लोग अपनी फेस अटेंडेंस से हाजिरी लगाने जाते हैं और फिर डिविजन ऑफिस में काम करने आ जाते हैं, जिसका विरोध लाइनमैन, हेल्पर द्वारा किया जाता है, कि यह लोग AC में बैठकर मजे लूट रहे हैं, जबकि इन सबकी ड्यूटी उपकेंद्र टाउन में है, और क्षेत्र में काम करने का प्रावधान है, इस संबंध में कार्यदाई संस्था मैसर्स Prime One के असिस्टेंट मैनेजर आलोक कुमार से उनके मोबाइल नंबर 8815101076 से बात करने की कोशिश की गई तो उनका कॉल नहीं उठा।

बात यह नहीं है कि यह लोग एक ही क्षेत्र में काम करते हैं, बात यह है कि यह लोग काम भले ही एक क्षेत्र में करें पर जहां की तैनाती है वहां काम करने क्यों नहीं जा रहे, क्षेत्र में काम करने क्यों नहीं जा रहे, AC में बैठने की आदत हो गई है। उपकेंद्र टाउन का वेतन इनके खाते में जा रहा है वहां की कार्यशैली छोड़कर यह लोग डिवीजन में मुफ्त AC की हवा खा रहे हैं और कुर्सी तोड़ रहे हैं।
सूत्रों के हवाले से यह खबर भी प्राप्त है कि फतेहपुर डिवीजन में इस समय बाबुओं की कोई कमी नहीं है, पर हर बाबू पर ऐसे ही यह कर्मचारी ढाल बनकर बैठे हुए हैं, जब भी कोई नगरवासी बाबू के पास परेशानी लेकर जाता है, यह डिवीजन के बाहर पहले ही पकड़ लेते हैं, और उसके बिल को सही कराने को लेकर घूसखोरी करते हैं।
जब फ्री और घूसखोरी की चाशनी इनके मत्थे मढ़ी हुई है तो कौन उपकेंद्र टाउन में काम कराने जाएगा, बाबुओं से रेट तय करके ये कर्मचारी पीड़ितों के काम पकड़कर करवाते हैं और लगातार अपनी कमाई करते चले आ रहे हैं।