More

    क़र्बला के शहीदो की याद मे/मनाया जाता है चहेल्लुम का जुलूस/ज़ालिम हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जानो को किया कुर्बान/चप्पे चप्पे पर पुलिस की रही मुस्तैद

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर के सट्टी बाजार स्थिति शिया किला महल मे शुक्रवार को 2 बजे के आस पास बड़ी ही अकीदत और एहतराम के साथ निकाला गया चहेल्लुम का जुलूस जिसमे उर्दू और फ़ारसी मे अरबइन खा जाता है. शिया समुदाय द्वारा क़र्बला के शहीदो की याद मे मनाया जाता है। ये मोहर्रम की 10 तारीख़/यौमे अशूरा-को इमाम हुसैन -रजि व उनके साथियो की शहादत के चालीस दिन बाद आयोजित किया जाता है। मुहर्रम के दिन ईराक के क़र्बला मैदान मे इमाम हुसैन व उनके साथियो ने ज़ालिम हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जानो को कुर्बान कर दिया था। उनकी कुर्बानी इन्साफ, सच्चाई और इंसानियत की हिफाजत का पैगाम देती है। इसी पैगाम को ताजा करने के लिए इस्लामी माह मे सफर की 20 तारीख़ को दुनिया भर मे शिया समुदाय मजलिस,मातम व जुलूस का आयोजन करते है। सट्टी बाजार शिया किले मे दिन भर इमामबाड़े मे मजलिसे हुई। जहाँ आलिम-ए-दीन ने क़र्बला के वाक्यात का तफसील से जिक्रबकिया जाता है। मातमी अंजुमनो ने नोहा और सलाम पेश किए जबकि छोटे बड़े सैकड़ो आजादारों ने सीना जनि कर गम का इजहार किया। जुलूस में ताजिया आलम और तिलक ना निकल गए इन्हें देखने के लिए आसपास के इलाकों से सैकड़ो की तादात में औरतें बच्चे पहुंचे जुलूस महल से शुरू होकर महल में मातम करते हुए फतेहपुर कर्बला में जाकर हुआ संपन्न इस मौके पर मुत्वल्ली हसन इब्राहिम व लंदन से आए कायम जैदी और हसन अली ने नौहा पढ़कर शहीदों को खीराज-ए-अकीदत पेश किया। मुत्वल्ली हसन इब्राहिम ने वार्ता में बताया कि चेहल्लुम का मकसद सिर्फ गम मनाना ही नहीं बल्कि आने वाली पीढियां को यह संदेश देना है कि इंसानियत सच्चाई और इंसाफ के लिए हर हाल में दटकल खड़े होना बहुत ही जरूरी है। के दौरान सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए फतेहपुर सीओ जगत राम कनौजिया,फतेहपुर कोतवाल संजीत सोनकर,फतेहपुर चौकी प्रभारी हरिप्रसाद उपाध्याय व फतेहपुर लेखपाल विकास रावत सहित पुलिस बल की मौजूदगी में संपन्न कराया गया चेहल्लुम का जुलूस।

    रिपोटर मोगम्मद फैसल सिद्दीकी पत्रकार barabankib

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img