More

    पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय द्वारा ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करने हेतु शुरू की गयी नई पहल के तहत जनपद के सभी थानों की एक-एक ग्राम पंचायत में किया गया है

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय बाराबंकी द्वारा ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करने हेतु शुरू की गयी नई पहल के तहत जनपद के सभी थानों की एक-एक ग्राम पंचायत में किया गया चौपाल का आयोजन-पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करने हेतु एक नई पहल की शुरूआत की गयी है। जिसमें सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जनपद के सभी थानों की एक-एक ग्राम पंचायत में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही प्राथमिक स्तर पर निस्तारित किया जाना है जिससे पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बढ़े और जनसंवाद का स्तर उच्चकोटि का हो सके। इसी क्रम में आज दिनांक 09.07.2025 को जनपद के सभी थानों में राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में ग्राम वासियों के बीच चौपाल का आयोजन कर उनकी समस्या को सुना गया एवं मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं जैसे भूमि विवाद, पैसे की लेन-देन,चकमार्ग,नाली सम्बन्धी आदि शिकायतों को मौके पर ही प्राथमिक स्तर पर निस्तारण कराया गया। उक्त कार्यवाही की जनता द्वारा सराहना की गयी। बाराबंकी पुलिस द्वारा ग्राम अपराध रजिस्टर में अंकित विवादित मामलों का अवलोकन कर उनके बारे में जानकारी की गयी एवं मामले की वर्तमान स्थिति के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही शस्त्र धारकों व हिस्ट्रीशीटर के बारे में भी जानकारी ली गई। चौपाल में उपस्थित ग्राम वासियों को ग्राम चौपाल के योजना के महत्व एवं साइबर क्राइम, यातायात जागरूकता से अवगत कराते हुए सतर्क रहने एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090/112/1076/108/1930 के बारे में स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया। चौपाल में निस्तारित प्रकरण/थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत बसारा में जानवर बांधकर अवैध कब्जा किए जाने के विवाद व दो पक्षों के मध्य मेड़ काटने को लेकर चल रहे विवाद को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा निस्तारित कराया गया। थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दादरा में अतिक्रमण कर रास्ता बाधित किए जाने को लेकर चल रहे विवाद को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा निस्तारित कराया गया। थाना दरियाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अकबरपुर में करीब 01 साल पुराने ग्रामीणों के रास्ते को अवरूद्ध करने सम्बन्धी दो विवादों को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा निस्तारित कराया गया। थाना टिकैतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरई में नाली को लेकर चल रहे 02 विवादों को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा निस्तारित कराया गया। थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जहानपुर में बरसात के पानी निकलने को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा निस्तारित कराया गया। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दौलतपुर में दो पक्षों के मध्य रास्ते को लेकर चल रहे विवाद को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा निस्तारित कराया गया।

    1. रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img