निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/थाना रामनगर बाराबंकी। एसपी कार्यालय में पीड़ित ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पुराने रास्ता को खुलवाने के लिए एसपी से लगाई न्याय की गुहार-मामला बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के ददौरा गांव का है जहां पर एक परिवार द्वारा परंपरागत रास्ते को अवरोध करने का मामला सामने आया है। 23 सितंबर 2025 को राम सुफल के परिवार के सदस्यों ने पीड़ित के परंपरागत रास्ते पर ट्रैक्टर ट्राली और कृषि यंत्र रखकर रास्ता रोक दिया। पीड़ित ने जब अपने बेटे और ग्रामीणों की मदद से रास्ते को साफ करवाया तो विरोधी पक्ष वहां पर पहुंचे और पीड़ित के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे वही पीड़ित ने बुधवार करीब 11:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि उनका मामला सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट में वाद दायर है। जिसकी सुनवाई 14 अक्टूबर को निर्धारित है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार कहना है कि वह लगातार कई जगह इसको लेकर के प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई है। जिससे परिवार परेशान है पीड़ित परिवार कहना है कि अगर उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वह गांव से पलायन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे वही क्या कुछ कहा आप भी सुने पीड़ित के बयान में
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी