निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/थाने-असंद्रा,थाना मोहम्मदपुर खाला,थाना मसौली,थाना घुंघटेर,थाना सतरिख,थाना सफदरगंज,थाना जहांगीराबाद/जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 07/08.07.2025 को 09 वारण्टी व 07 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 51 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी। 01.थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.07.2025 को मु0अ0सं0 266/2025 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट में वांछित अभियुक्तगण 1.नरेन्द्र वर्मा पुत्र रामसमुझ वर्मा, 2. रामसमुझ वर्मा पुत्र नागेश्वर निवासीगण ग्राम चिरैंधा मजरे हकामी थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। 02.थाना मो0पुर खाला पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार- थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.07.2025 को मु0अ0सं0 382/2025 धारा 64(1)/352/351(3)बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट, 3(2)V एस.सी./एस.टी. एक्ट में वांछित अभियुक्त प्रवेश उर्फ किच्चा पुत्र रामसुमिरन यादव निवासी अब्दुलापुर थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। 03.थाना मसौली पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.07.2025 को मु0अ0सं0 294/2025 धारा 87/137(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त दीपक चौधरी पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम सखमदा मजरे भयारा थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।04.थाना घुंघटेर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार- थाना घुंघटेर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.07.2025 को मु0अ0सं0 241/2025 धारा 87/137(2) बीएनएस व 11(iv)/12 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सूरज मौर्या पुत्र धनीराम उर्फ धनराज निवासी ग्राम देविनपुरवा थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। 05.थाना सतरिख पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.07.2025 को मु0अ0सं0 328/2025 धारा 64/87/137(2) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त मोहम्मद आमिर अली पुत्र जमील निवासी ग्राम बडनपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। 06.थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.07.2025 को मु0अ0सं0 316/2025 धारा 87/69/333/351(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्त नीरज कुमार पुत्र दीपू कश्यप निवासी बासिनपुरवा मजरे अल्लाहपुर रानीमऊ थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। 07.थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा 07 अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी।
रिपोटर=-मोहम्मद फैसल सिद्दीकी




