निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/मसौली बाराबंकी। मसौली ग्राम पंचायत देवकलिया मे शनिवार की सुबह दो पक्षों मे विवादित भूमि पर खरही लगाने को लेकर हुई जमकर मारपीट मे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये मामला अलग-अलग दो समुदायों के बींच होने के कारण बात आगे बढ़ती इससे पूर्व मौक़े पर पहुंची मसौली पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया जिसमे 4 लोगो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताते चले कि मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम देवकलिया मे गाटा संख्या 602 रकबा 9 एअर जो राजस्व अभिलेखो मे इदरीश पुत्र अमीरे के नाम दर्ज है उक्त भूमि के बगल मे ही स्थित रामक्रेश की गाटा संख्या 600 भूमि है रामक्रेस इदरीश की उस भूमि को कब्जाने को लेकर कई बार विवाद कर चुके है। जिसको लेकर थाने पर कई बार समझौता होने के बाद भी रामक्रेस पक्ष के लोगो कब्जा नही छोड़ रहे है। इदरीश द्वारा मामला न्यायालय मे पेश करने पर कोर्ट नंबर 13 ने आदेश जारी कर स्थगन आदेश दिया था। लेकिन गत 8 अक्टूबर को रामक्रेस ने पुआल की खरही लगा दी जिसकी शिकायत इदरीश ने थाना मसौली मे की परन्तु पुलिस ने कोई ध्यान नही दिया। शनिवार की सुबह इदरीश ने भी उसी जमीन पर खरही लगाने लगे तभी रामक्रेस,विकास,रामहेत पुत्रगण रामसेवक,अमर यादव पुत्र संतराम,रमई पुत्र अरविन्द,राकेश,रामकिशुन लाठी डंडो से हमला कर दिया और देखते ही देखते दोनो पक्षों से लाठी डंडा चलने लगे और मारपीट मे मो0 सलीम,मो0 सिद्दीक पुत्रगण मैकु व दूसरे पक्ष से रामक्रेस, रामहेतु पुत्रगण राम सेवक गंभीर रूप से घायल हो गये। मामला जमीनी विवाद का दो पक्षों का था इसी बीच स्कूल मे बच्चो को छोड़कर घर वापस लौट रहे एमन शिबली को भी विकास एव रामहेतु ने पीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया जिसमे मो0 सलीम,मो0 सिद्दीकी व दूसरे पक्ष के रामहेत व रामक्रेस के सिर मे चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर दो पक्षों मे काफी समय से विवाद चल रहा है। शनिवार को पुआल लगाने को लेकर आपस मे मारपीट हुई दोनो पक्षों से तहरीर मिली है मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी




