निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/मसौली बाराबंकी। मसौली बाराबंकी- पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अपने अच्छे आचरण और अच्छे आचरण के मामले में चमकते सूरज है। जिनका अच्छा चरित्र हर नज़र में दिखाई देता है। इस्लामी इतिहास का सबसे उज्ज्वल और पवित्र अध्याय वह है। जब आखिरी नबी पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम इस दुनिया में आये। आपका आशीर्वाद पूर्ण,दयालु व्यक्तित्व नैतिकता और चरित्र का सर्वोच्च उदाहरण है। जिसने अंधकार में डूबी मानवता को प्रकाश प्रदान किया है। पैगंबर मुहम्मद साहब ने ज्ञान के महत्व को इस स्तर तक बढ़ाया कि वही का पहला संदेश इक़रा शब्द से शुरू हुआ। जिसका अर्थ है। पढ़ो इस बात का प्रमाण है कि इस्लाम की नींव ज्ञान पर आधारित है। यह विचार मौलाना कफील अशरफ लखनवी ने सआदतगंज कस्बे में जमीयत सआदत उलमा के तत्वावधान में आयोजित एक जलसा में व्यक्त किए उन्होंने हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के व्यक्तित्व पर कहा कि आपके पवित्र स्वरूप में हज़रत ईसा का स्वप्न,हज़रत मूसा का जोश और हज़रत अय्यूब का धैर्य पाया जाता है। आपने इस्लाम के प्रचार-प्रसार के लिए कस्बों और रेगिस्तानों में अल्लाह का संदेश पहुंचाया। विरोधियों की कठोरता सहें वह हज़रत इब्राहीम की तरह अपना वतन छोड़कर हिजरत कर गये। लेकिन फिर भी उन्होंने विश्व मानवता को शांति और प्रेम दया और सुरक्षा का संदेश दिया। उन्होंने हज़रत सोलेमान की तरह इस दुनिया में ज्ञान की नींव रखी। अतः हमीदा के वे सभी गुण विशेषताएँ जो पहले के नबियों में पाई जाती थीं। वे सभी पवित्र पैगंबर (स.अ.व.) के व्यक्तित्व में पूरी तरह से मौजूद थे। जलसे की सदारत कर रहे हाजी सेठ मो0 इरफान अंसारी ने तालीम के प्रकाश के बारे में बताया कि हम सभी को ज्ञान प्राप्त करना अपने जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए। ताकि उम्मते मुस्लिमा एक बार फिर प्रकाश और मार्गदर्शन के मार्ग पर चल सके। ज्ञान प्राप्त करना हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिए उनके अलावा देश के जाने-माने नात गायक उमर अब्दुल्लाह कासमी ने नातिया कलाम पेश किया। जलसे की शुरुआत कारी मिफ्ताहुज्ज़मां आसामी की तिलावते कुरान शरीफ से हुई मौलाना फरमान मजाहिरी की निजामत मे आयोजित जलसा मुफ़्ती मुहम्मद आरिफ की सरपरस्ती मौलाना मो0 अख्तर कासमी संयोजन में मकतब 27 बच्चों ने अपना शैक्षणिक प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इसके बाद उन्हें पुरस्कार और सम्मान से नवाजा गया। इस मौक़े पर समाजवादी लीडर मो0 तारिक किदवई, मौलाना गुफरान कासमी,मौलाना उमर मुमताज नदवी,मौलाना सालेह कासमी, मौलाना मो0 जैद मजाहिरी,इस्लामुद्दीन अंसारी,मो0 अतीक अछेछा, मुफ्ती मो0 राशिद कासमी,मौलाना जुनैद कासमी, नफीस अंसारी,असगर अंसारी,इरशाद कामील प्रधान अनूपगंज,पूर्व प्रधान हाजी असरार अंसारी,अबू बक्र मुमताज मौजूद रहे।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी