निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। कांग्रेस सेवा दल के नगर अध्यक्ष कलीम नईमी के आवास पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा बृहस्पतिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाया गया जिसमें कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री आदर्श पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का और लाल बहादुर शास्त्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा महात्मा गांधी को भारत का राष्ट्रपिता कहा जाता है। उनके खास वजह यह है कि किसी भी भेदभाव के समाज के हर धर्म व हर वर्ग के लिए लोगों को गले लगाते रहे और सभी की सेवा में समर्पण रहे कॉंग्रेस पार्टी के जिला सचिव अहमद सईद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने अपना जीवन इस देश की सेवा में समर्पित किया और अपनी कार्यशाली से भारत की जनता का विश्वास जीता था और अंग्रेजों से संघर्ष करके भारत को आजाद कराया यह महापुरुष हमारे मार्गदर्शक है इनकी कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता इस अवसर पर प्रदेश सचिव श्री आदर्श पटेल जी ब्लॉक अध्यक्ष विजय बहादुर वर्मा सेवादल के नगर अध्यक्ष कलीम नईमी जिला सचिव अहमद शाहिद ,हरीश वर्मा जी, मोहम्मद अक़ीक़ पप्पू, रिहान कुरेशी ,मोहम्मद सोहेल खान कलीम नईमी राहिल खान, राममिलन कनौजिया ,सनी खान खुर्शीद आलम सभासद, क्रांति दीप, हरिहर सिंह आलोक वर्मा ,छोटे मियां भाई और तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी