निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/मसौली बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के मसौली क्षेत्र ग्राम पंचायत सादामऊ में जलजीवन मिशन के तहत निर्माणधीन पानी की टंकी अधूरी पड़ी है। परिसर में छुट्टा पशुओं के आतंक से पैनल औऱ वाटर सप्लाई हेतु खोदी गई सडक जर्जर हालत में क्षतिग्रस्त हो रही है। एडवोकेट राम अचल यादव और ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में करके जांच उपरांत कार्यवाही की गुहार लगाई है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत सादामऊ में जल जीवन मिशन अन्तर्गत बनवाई जा रही पानी टंकी जो कि निर्माणधीन स्थिति में छः माह से अर्धनिर्मित व बदहाल अवस्था में पड़ी है, जिसके निर्माण होने के समय भी कोई अभियंता आदि जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी निरीक्षण करने नही गया। जबकि शिकायतकर्ता ने 20 जुलाई को आनलाइन प्रा०शि संख्या-40017625048133 के माध्यम से घोर अनियमितता एवं उसके निरीक्षण के बावत प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर पहले तो कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता खण्ड कार्यालय उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) बाराबंकी द्वारा पूर्ण रूप से फर्जी मनगढ़न्त एवं भ्रामक रिपोर्ट लगाकर प्रार्थना पत्र निस्तारित कर दिया गया और रिमाइण्डर करने पर जान बूझकर विकास खण्ड मसौली को पत्र प्रेषित करके गुमराह किया गया। जबकि ब्लाक से उक्त निर्माण का कोई वास्ता व सरोकार नहीं है। वर्तमान में उक्त पानी की टंकी अर्धनिर्मित अवस्था में बांस बल्ली आदि लगी अधूरी पड़ी है। सोलर पैनल की निम्न गुणवत्ता होने से टेढ़े हो गये है। परिसर में बड़ी-बड़ी घास व गेट खुला हुआ बिना किसी देखरेख के पड़ा है। जहां बने कमरे में ताला लगा रहता है। कोई भी मौजूद नहीं रहता छुट्टा जानवर अन्दर घुसकर पैनल आदि तोड़ रहे है। पाइप लाइन भी अधूरी यत्र तत्र पड़ी है। रास्ते ज्यों का त्यों खोदकर डाल दिए गए है सरकारी पैसे निर्देशों की जमकर अनदेखी और दुरूपयोग करते हुए भ्रष्टाचार किया गया है। जिसकी जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी