निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/रसौली बाराबंकी। रसौली प्रधान की बड़ी लापरवाही अतिक्रमण के साथ-साथ सड़कों पर बहता नालियों का गंदा पानी/बाराबंकी के कस्बा रसौली में अतिक्रमण से जूझ रहे राहगीर कस्बे के अंदर सड़क के किनारे नालियों के ऊपर दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों का चबूतरा और दुकान का सामान सड़क की किनारा पट्टी पर बाहर रखने से होता है। अतिक्रमण तथा चोक पड़ी नालियों के ऊपर से बहता गन्दा पानी संक्रामक रोग को भी दावत दे रहा है। इस मामले में लापरवाह प्रधान जियाउल हक अंसारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। रसौली कस्बे में कुछ दुकान अवैध रूप से तालाब को पाट कर बनाई गई इन्हीं अवैध कब्जे दारों नें कस्बे के अंदर जाने वाले रास्ते को भी अवरुद्ध कर रखा है। इस मामले में जिले के उच्च अधिकारी बोले जांच कर दोषी पाए जाने वालों पर जल्द होगी कार्रवाई
हाल ही में जिला अधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी ने सड़कों और रास्तों को व्यवस्थित करने के लिए एक टीम भी गठित की है। जो जिले में जल्द ही काम करने वाली है जिससे सड़कों और मार्गों पर अतिक्रमण हटाया जाएगा लापरवाह प्रधान जिया उल हक अंसारी को इन बज बजाती नालियों का गंदा पानी सड़क पर क्यों नहीं दिखाई दे रहा है। आसपास के लोगों का कहना है प्रधान जिया उल हक कभी दिन में बाहर ही नहीं निकलते है बल्कि लोगों के काम भी नहीं हो पाते हैं पंचायत भवन में सुबह से शाम तक बैठे रहना पड़ता है और प्रधान जिया उल हक कार्यालय नहीं पहुंचते हैं।
रिपोटर मोहमद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी