निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/बाराबंकी। समस्याओं का हो रहा है-समाधान जनता दर्शन पर बढ़ रहा जन का विश्वास/जनता दर्शन के दौरान प्रार्थना पत्र लेकर आने वाली जनता की समस्याओं का तेजी से समाधान हो रहा है। जिसके चलते जनता दर्शन पर जन का विश्वास तेजी से बढ़ रहा है। जिला अधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी स्वयं प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते और पीड़ित कई समस्याओ को समझने कई पूर्ण कोशिश करते है उसका समाधान निकलते है। और जिले के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे है। कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 बजे के बीच जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत जन सुनवाई करें और प्राथमिकता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान कराए। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जन समस्याओं को अनसुना करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। निम्नांकित समस्याओं का हुआ समाधान-1.राधेलाल,गुड़िया आदि निवासी दुंदपुरवा ने शिकायती पत्र देकर देकर अवगत कराया कि चाकमार्ग गाटा संख्या 131 से अवैध निर्माण रोकवाकर खाली करवाया जाए जिस पर उपजिलाधिकारी नवाबगंज के निर्देशन में गठित टीम द्वारा उक्त चाकमार्ग का ग्रामवासियों के समक्ष सीमांकन करवा कर मामले का निस्तारण किया गया।2.मंगल प्रसाद निवासी बड़ेल ने शिकायती पत्र देकर बताया कि गाटा संख्या 1244 में धारा 24 के तहत गाड़े गए खूंटा विपक्षी द्वारा उखाड़कर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिस पर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा उक्त गाटा संख्या की पैमाइस करवाकर पुनः खूंटा गड़वा दिया गया है और आवेदक को मेंड़ बाँधने के लिये अवगत करा दिया गया है। 3.अखिलेश कुमार निवासी गदिया का शिकायती पत्र अंश निर्धारण के सम्बंध में था जिसका सत्यापन कराकर अंश निर्धारण करवा दिया गया है।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी