More

    जैन प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग दमकल की टीमें मौके पर जुटीं/इंडस्ट्रियल एरिया ग्राम उमरा/वेल्डिंग करने के/चंद मिनटों में ही आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया/मची परिसर में अफरा-तफरी

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर कुर्सी बाराबंकी। जैन प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग दमकल की टीमें मौके पर जुटीं/फतेहपुर बाराबंकी कुर्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया ग्राम उमरा में स्थित जैन प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार को वेल्डिंग के दौरान अचानक भीषण आग लग गई। चंद मिनटों में ही आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फैक्ट्री कर्मचारियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग की तीव्रता के आगे उनके प्रयास असफल रहे। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और उठता काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है। एहतियातन आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया गया है और पुलिस मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है। फैक्ट्री में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

    रिपोर्टर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img