निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/बाराबंकी। जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 20/21.07.2025 को 01 वारण्टी व 09 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 58 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी। 01.थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 01 मादक पदार्थ तस्कर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 60 ग्राम अवैध मारफीन बरामद-थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.07.2025 को अभियुक्त सत्यनारायण उर्फ लंबू पुत्र लालबहादुर निवासी ग्राम अस्ती थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 60 ग्राम अवैध मारफीन बरामद कर थाना लोनीकटरा पर मु0अ0सं0 293/25 धारा 8/21 एनडीपीएस पंजीकृत किया गया।आपरधिक इतिहास-1.मु0अ0स0 228/16 धारा 380/411 भादवि0 थाना लोनीकटरा बाराबंकी/2.मु0अ0सं0 243/18 धारा 401 भादवि0 थाना लोनीकटरा बाराबंकी.मु0अ0सं0 179/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना लोनीकटरा बाराबंकी4.मु0अ0सं0 293/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना लोनीकटरा बाराबंकी-02.थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद-थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.07.2025 को मु0अ0सं0 278/2025 धारा 305(1)/331(4)/317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 207/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त बासदेव उर्फ नंगू पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम मल्लाही पुरवा मजरे अचकामऊ थाना कोठी जनपद बाराबंकी को जमुनीपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया एक अदद गैस सिलेण्डर, टावर का 15 मीटर केबल व अदद आरी का ब्लैड बरामद किया।अभियुक्त द्वारा दिनांक 14.07.25 को थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय, शिवपुर से गैस सिलेण्डर व खाद्यान चोरी किया गया था तथा दिनांक 25.06.25 को थाना हैदरगढ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दतौली मे टॉवर से पॉवर केबल चोरी किया गया था जिस सम्बन्ध में थाना लोनीकटरा पर मु0अ0सं0 278/2025 धारा 305(1)/331(4)/317(2) बीएनएस व थाना हैदरगढ पर मु0अ0सं0 207/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत है।03.थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा धर्मान्तरण से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार/थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.07.2025 को मु0अ0सं0 365/2025 धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.उमेशचन्द्र पुत्र स्व0 कल्लू निवासी ग्राम जरूआ पूरवा ढेकी बाग थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी,2.आदित्य पुत्र स्व0 सुन्दरलाल निवासी ग्राम बेलारही बाग थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 05 अदद ईसाई ग्रन्थ बाईबिल व अन्य सामग्री बरामद किया गया तथा एक अदद मोटरसाइकिल सं0 यूपी 41 एआर 9586 को एमवी एक्ट की धारा में सीज किया गया। 04.थाना दरियाबाद पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-थाना दरियाबाद पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.07.2025 को मु0अ0सं0 238/25 धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त वीर प्रताप सिंह पुत्र स्व0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम कयामपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को पूर्वी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। 05.थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.07.2025 को मु0अ0सं0 260/25 धारा 3(5)/109(1)/333/351(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त अजीत कुमार उर्फ ननकऊ पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम बेनीगंज मजरे शिवनाम थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी को अयोध्यागंज, फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया। 06.थाना कुर्सी पुलिस द्वारा क्षेत्र की जनता के सहयोग से 01 चोर/अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी का सामान बरामद-थाना कुर्सी पुलिस द्वारा क्षेत्र की जनता के सहयोग से आज दिनांक 21.07.2025 को अभियुक्त वसीम पुत्र मो0 शकील निवासी ग्राम बेहटा थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चोरी का बैट्रा बरामद कर थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 210/2025 धारा 305ए/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।07.थाना सफदरगंज पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 अदद पाउच अवैध देशी शराब बरामद-थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.07.2025 को अभियुक्त शरद कुमार पुत्र हनुमान निवासी ग्राम सूर्यपुर खपरैला थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 पाउच अवैध देशी शराब बरामद कर थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 366/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। 08.थाना जैदपुर पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद-थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.07.2025 को अभियुक्त नवी अहमद पुत्र गनी अहमद निवासी ग्राम मो0 बनहा अहिरान पूरब कस्बा व थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद कर थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 242/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। 09.थाना टिकैतनगर पुलिस टीम द्वारा 01 अपहृता को किया गया बरामद-थाना टिकैतनगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.07.2025 को मु0अ0सं0-263/2025 धारा 87 बीएनएस से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। 10.थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा 01 अपहृता को किया गया बरामद-थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.07.2025 को मु0अ0सं0-281/2025 धारा 87/137(2) बीएनएस से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी