More

    आपराधिक मामले में मा0 न्यायालय द्वारा दी/ गई सजाओं का विवरण/जिले के कई थाने है शामिल

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/बाराबंकी। आपराधिक मामले में मा0 न्यायालय द्वारा दी गई सजाओं का विवरण-1.थाना मो0पुर खाला पर अभियुक्तगण द्वारा गाली व धमकी देने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-169/2001 धारा 323/504/506 भादवि के अभियुक्त 1-वतानी उर्फ सत्यवान वर्मा पुत्र विशाल, 2-गुडडू उर्फ मेघराय पुत्र विशाल निवासीगण कैथा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-18 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 500 रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया।2-थाना सुबेहा पर अभियुक्त के पास से अवैध शराब बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 147/2022 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम के अभियुक्त झगरु रावत पुत्र रामदीन निवासी कैथी थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-24 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 2000/-रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया-3.थाना हैदरगढ़ पर अभियुक्त के पास से 35 ग्राम अवैध डोडा छिलका बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-16/2019 धारा 8/15 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अभियुक्त सिराजुदीन पुत्र दोस मोहम्द निवासी शिवपुर मजरे त्रिवेदीगंज थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-09 जनपद बाराबंकी द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि तक की सजा व 3,000 रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया-4.थाना हैदरगढ़ पर अभियुक्त के पास अवैध स्मैक बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-339/2020 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अभियुक्त शम्भू देई पत्नी स्व0 श्रीराम निवासी केल्हनुआ थाना हैदगरढ़ जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-09 जनपद बाराबंकी द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि तक की सजा व 5,000 रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया,5.थाना बदोसराय पर अभियुक्त मारपीट कर गाली देने के सम्बन्ध में पंजीकृत एनसीआर न0-006/2001 धारा 323/504 भादवि के अभियुक्त निजामुदीन पुत्र मुसाहित अली निवासी अरियामऊ थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय ग्राम सिरौलीगौसपुर जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 1000/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया-6.थाना टिकैतनगर पर अभियुक्त द्वारा लोक सेवक द्वारा कार्य स्थल को नष्ट कर गाली देने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-009/2015 धारा 434/506 भादवि के अभियुक्तगण 1- मनीराम 2-सहजराम पुत्र गण अनन्तराम 3-रामगोपाल पुत्र गुरूचरन निवासीगण बनगवां थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-25 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 700/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया-7.थाना टिकैतनगर पर अभियुक्त द्वारा शराब आयात निर्यात करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-
    173/2014 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के अभियुक्त रामकैलास पुत्र दुलारे निवासी जगनगर थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-25 जनपद बाराबंकी द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि तक की सजा व 1,000 रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया-8.थाना टिकैतनगर पर अभियुक्त द्वारा पेड काटने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-155/2005 धारा 4/10 वन सं0अधिनियम के अभियुक्तगण 1-पप्पू उर्फ शैलेन्द्र पुत्र बलभद्र सिंह निवासी अमहरा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी 2-देसराज पुत्र प्रताप निवासी सिकारी जीवल थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-25 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 500-500/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया-9-थाना जैदपुर पर अभियुक्त के पास अवैध मारफीन बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-50/2015 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अभियुक्त पंकज मिश्रा पुत्र सुरेश चन्द्र मिश्रा निवासी आवास विकाश कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-10 जनपद बाराबंकी द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि तक की सजा व 3,000 रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया-10-थाना बडडूपुर पर अभियुक्त के पास अवैध चाकू बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-568/2009 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त प्रदीप पटवा पुत्र पटेल निवासी मानपुर मजरे बनकीर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-23 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 1000/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img