निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/बाराबंकी। पराली प्रबन्धन जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने हेतु आज मंगलवार को जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा तीन जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर नवाबगंज,हैदरगढ़ एवं रामनगर तहसील हेतु रवाना किया गया। जबकि फतेहपुर तहसील में पूर्व से ही प्रचार वाहन संचालित है। इन प्रचार वाहनों द्वारा सम्बन्धित तहसील की समस्त ग्राम पंचायत में लगातार भ्रमणशील रहते हुये किसान भाइयों को पराली प्रबन्धन के बारे में जागरूक किया जायेगा। इसके पूर्व उप कृषि निदेशक, बाराबंकी द्वारा प्रातः 09 बजे उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम योजनान्तर्गत कृषि विभाग के 20 कर्मचारियों का दल 05 दिवसीय भ्रमण हेतु विवेकानन्द पर्वतीय संस्थान, अल्मोड़ा,उत्तराखण्ड रवाना किया गया जहां कर्मचारियों द्वारा मिलेट्स की उन्नत पद्धतियों का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आवंटित क्षेत्र के किसानों को लाभान्वित किया जायेगा। इसके उपरान्त अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), बाराबंकी की अध्यक्षता में पराली प्रबन्धन के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी,उप कृषि निदेशक,बाराबंकी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी,बाराबंकी के साथ ही सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में समस्त बीट सिपाहियों को सक्रिय रहकर पराली जलने से रोकने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही कृषि एवं समस्त सम्वर्गीय विभागों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी स्वयं एवं क्षेत्रीय कार्मिकों के माध्यम से लगातार भ्रमणशील रहकर किसान भाइयों को पराली प्रबन्ध के सम्बन्ध में जागरूक करना सुनिश्चत करें। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि बिना एस0एम0एस0 के कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर न चलने दी जाए इसके उपरान्त जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी बाराबंकी की अध्यक्षता में अपरान्ह 12ः00 बजे से डी0आर0डी0ए0 सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत सदस्य श्री राम बरन वर्मा, प्रगतिशील कृषक श्री राम किशोर पटेल, श्री विक्रान्त सैनी श्री के0के0 यादव‘गुड्डू’, श्री सनत कुमार,श्री केवल बहादुर सिंह के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी, बाराबंकी,अपर जिलाधिकारी,न्यायिक, बाराबंकी,उप कृषि निदेशक,कृषि अधिकारी,जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बाराबंकी,अधिशाषी अभियन्ता,विद्युत, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी,सहायक अभियन्ता,लघु सिंचाई,अधिशाषी अभियन्ता,सिंचाई,चकबन्दी अधिकारी, खनन अधिकारी आदि के साथ ही कृषि एवं सम्वर्गीय विभागों के जनपदस्तरीय अधिकारीगण एवं विभिन्न विकास खण्डों के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जिला कृषि अधिकारी द्वारा विगत किसान दिवस में कृषकों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों की अनुपालन आख्या से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक शिकायत के निस्तारण की बिन्दुवार समीक्षा की गई एवं जिन शिकायतों में संतोषजनक निस्तारण नहीं पाया गया, उनसे सम्बन्धित अधिकारियों को पुनः निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कृषकों द्वारा कृषि से सम्बन्धित अपनी विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया जिसमें मुख्य रूप से रबी फसल सत्र के पूर्व समय से नहरों की खुदाई/सफाई कराये जाने,धान की खरीद 15 अक्टूबर से प्रारम्भ करने निराश्रित पशुओं को गौशाला में पहुंचाने हेतु अभियान चलाये जाने एवं पशुओं का पंजीकरण कराने आदि के बारे में कृषकों द्वारा अपनी समस्यायें प्रस्तुत की गई। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के नियमानुसार निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही किसानो द्वारा लघु सिंचाई विभाग में पारदर्शी तरीके से किसानों के चयन एवं लाभ वितरण हेतु विभाग की प्रशंसा की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा भी प्रसन्नता व्यक्त की गई। सभी अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि कृषकों द्वारा उठाई गई समस्याओं का यथासम्भव समय से निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी