More

    मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से देवा मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी के साथ दिशा निर्देश/नगर पंचायत देंवा चेयरमैन मो हारुन वारसी भी मौक़े पर

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/देंवा बाराबंकी। मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से देवा मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश-सोमवार को आयुक्त मंडल अयोध्या श्री राजेश कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक,अयोध्या परिक्षेत्र श्री प्रवीण कुमार द्वारा जिलाधिकारी बाराबंकी श्री शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय के साथ देवा मेला क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया तथा सुरक्षा प्रबंध,यातायात व्यवस्था, स्वच्छता,पेयजल,प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं,नियंत्रण कक्ष एवं अग्निशमन व्यवस्था आदि की स्थिति का जायज़ा लिया अधिकारियों ने मेला परिसर में तैनात पुलिस बल एवं प्रशासनिक कर्मियों को मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने तथा संपूर्ण व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित रहने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिए गए। निरीक्षण उपरांत आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने पार्किंग एवं ट्रैफिक प्रबंधन को सुव्यवस्थित रखने मेला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखने तथा समन्वयात्मक कार्यशैली अपनाने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस भ्रमण के दौरान डीएम बाराबंकी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजय वर्गीय व देंवा नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद हारुन वारसी भी रहे मौजूद।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img