More

    थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के अंतर्गत बेलहरा कस्बे में/करवा चौथ का सामान लेने आए एक युवक की मोटरसाइकिल में ई-रिक्शा ने मारी जोरदार टक्कर/एम्बुलेंस की मदत से सीएचसी मे भर्ती

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के अंतर्गत बेलहरा कस्बे में शुक्रवार की दोपहर करवा चौथ का सामान लेने आए एक युवक की मोटरसाइकिल में ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कमल कुमार पुत्र गया शंकर निवासी लकौडा अपने गांव से बेलहरा बाजार करवा चौथ का सामान खरीदने आया था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दीbजिससे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को निजी चिकित्सक के पास उपचार के लिए पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के बाद परिजन उसे घर लेकर चले गए लेकिन उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से उसे फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है। परिजनों ने बताया कि कमल कुमार को सिर व पैर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img