More

    नगर पंचायत फतेहपुर के सभासदों का 17 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू/लगाए मुर्दाबाद के नारो से गूंज उठा नगर पंचायत प्रांगण/शिकायतों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए-इओ संध्या मिश्रा फतेहपुर

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। नगर पंचायत फतेहपुर के सभासदों का 17 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू/ नगर पंचायत फतेहपुर के सभासदों ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभासद व उनके प्रतिनिधि नगर पंचायत कार्यालय के सामने एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरने पर बैठे। सभासदों ने बताया कि बीते 29 सितम्बर को उन्होंने प्रमुख सचिव,नगर विकास विभाग को 17 सूत्रीय ज्ञापन भेजा था,जिसमें विभिन्न वार्डों में मानकविहीन निर्माण कार्य,नालियों की दुर्दशा,सफाई व्यवस्था की बदहाली और फागिंग न होने जैसी शिकायतें की गई थीं। ज्ञापन में सभासद संतोष मिश्रा,रईस अहमद,अनिल शर्मा, अजय कुमार,अरविंद कुमार,खुर्शीद जमाल,अनुपम वर्मा,सौरभ वर्मा,शान मोहम्मद सहित अन्य ने आरोप लगाया था कि कई वार्डों में नालियों का निर्माण अधूरा है। स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में निर्माण कार्यों में धांधली की गई है। तथा ठेकों के भुगतान में अनियमितताएं हैं। सभासदों ने यह भी कहा कि अटैच ईओ द्वारा क्लर्कों से कार्य न लेना और केवल बिल भुगतान के समय उपस्थित होना भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।सभासदों ने मांग की थी कि इन सभी मामलों की जांच जिला स्तरीय समिति से कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। पांच अक्टूबर तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से नाराज सभासदों ने छह अक्टूबर से धरना प्रदर्शन शुरू करने का निर्णय लिया। सोमवार को उन्होंने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अंकिता पांडेय को सौंपा और नगर पंचायत कार्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन किया। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने कहा कि सभासदों ने जो शिकायतें की हैं,उनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके और गलतफहमी दूर हो सके।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img