More

    कॉलेज या स्कूल के बाहर बेवजह खड़े रहने वाले संदिग्ध पर एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा होगी कार्रवाई/आईजी प्रवीण कुमार ने की समीक्षा बैठक

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/पुलिस लाइन बाराबंकी। कॉलेज या स्कूल के बाहर बेवजह खड़े रहने वालों पर होगी कार्रवाई-बाराबंकी शहर स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को आईजी प्रवीण कुमार ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई-रिक्शा,ऑटो या अन्य वाहनों से स्कूल जाने वाले बच्चों के परिवहन साधनों का अनिवार्य रूप से वेरिफिकेशन कराया जाए। आईजी ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरों से कॉलेजों और स्कूलों के बाहर अनावश्यक रूप से खड़े संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन पर एंटी रोमियो स्क्वॉड कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अधिकारी वर्दी के साथ-साथ सादी वेशभूषा में भी निगरानी रखेंगे। वहीं परेड ग्राउंड में मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार महिला पुलिसकर्मियों को भी ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने की ट्रेनिंग दी जा रही है। अक्सर महिला कार्यक्रमों में पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई जाती है। ऐसे में महिला पुलिसकर्मी अब स्वयं निगरानी करेंगी। एसपी ने कहा कि नवरात्र,दशहरा और अन्य बड़े त्योहारों पर सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन कैमरों के माध्यम से सघन निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही एंटी रोमियो स्क्वॉड की विशेष तैनाती कॉलेज और स्कूलों के आसपास की जाएगी। बच्चों को लाने-ले जाने वाले ई-रिक्शा चालकों की आईडी और रिकॉर्ड भी अनिवार्य रूप से चेक किए जाएंगे।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img