More

    देवा मेले के बाद रामपुर की धरती पर असद साजिद हुए सम्मानित/पत्रकार भी हुए सम्मानित/मेला अध्यक्ष आनन्द मोहन ने सभी का आभार व्यक्त किया

    निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/जहाँगीराबाद-रामपुर बाराबंक। देवा मेले के बाद रामपुर की धरती पर असद साजिद हुए सम्मानित जहांगीराबाद क्षेत्र स्थित परम संत रमता राम चतुर्भुज स्वामी की तपोस्थली रामपुर धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला दस दिवसीय रामपुर महोत्सव बुधवार 12 नवम्बर को हर्षोल्लास एवं भव्य आतिशबाजी के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान देवा मेले के बाद रामपुर की धरती पर मशहूर बॉडीबिल्डिंग शो का आयोजन किया गया था। जिसकी ऐतिहासिक सफलता के बाद यूथ आइकॉन खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असद साजिद को किया गया सम्मानित मेला अध्यक्ष आनन्द मोहन ने बताया कि मेले के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक मंच पर बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता,भूजल मॉडल प्रतियोगिता और विभिन्न सांस्कृतिक झांकियों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोंमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। आनन्द मोहन ने कहा कि रमता राम चतुर्भुज स्वामी जी की तपोभूमि पर आयोजित इस महोत्सव की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने में पत्रकार साथियों का विशेष योगदान रहा। इसी क्रम में सांस्कृतिक मंच पर पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें पत्रकार उत्तम सिंह,अशरफ़ अली,रिजवान अहमद सहित अन्य पत्रकारों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट किया गया। इसके अतिरिक्त मेला आयोजन में सहयोग देने वाले सोशल मीडिया साथियों अजीत वर्मा,दीपक वर्मा एवं हैलो बाराबंकी टीम को भी सम्मानित किया गया। आनन्द मोहन ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी वर्ष इससे भी अधिक भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महंत शिवकुमार दास,मोहित वर्मा,धर्मेन्द्र वर्मा,कोषाध्यक्ष आलोक वर्मा,ललित कुमार,सिद्धार्थ कनौजिया, रामवीर वर्मा,आशुवेन्द्र कुमार,उत्तम सिंह, विनय सिंह,शशि गुप्ता भुर्जी सहित समिति के अन्य पदाधिकारी एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

    रिपोटर मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी

    Latest articles

    spot_imgspot_img

    Related articles

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

    spot_imgspot_img