फतेहपुर के बिलौली मे छठी समारोह मे एक युवक पर कढ़ाई से गिरा खौलता हुआ तेल, अस्पताल मे इलाज जारी

निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर क्षेत्र के बिलौली महाराज गांव मे एक दर्दनाक हादसा गांव मे ही छठी के कार्यक्रम के दौरान एक युवक गंभीर रूप से झूलस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरूवार की देर रात की बताई जा रही है। दयाराम के पुत्र रिंकु के घर मे छठी का कार्यक्रम चल रहा था। रिश्तेदारों और दोस्त-पड़ोसियों के लिए पूड़िया तली जा रही थी। इसी दौरान अचानक रिंकु के ऊपर कढ़ाई का खौलता हुआ तेल उसके ऊपर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगो ने तुरंत एम्बुलेंस की मदत से रिंकु को फतेहपुर सरकारी अस्पताल लाया गया। जहाँ पर चिकित्स्कों की देख रेख मे इलाज जारी है।