
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। कस्बे में की जा रही अवैध प्लाटिंग व चकमार्ग पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को एसडीएम के आदेश पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया है। कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला खपुरवा खानपुर निवासी विराट वर्मा ने शिकायत की थी। कि गाटा संख्या 181 रकबा 0.120 हे0 चकमार्ग सरकारी अभिलेखों में दर्ज है। उक्त रास्ते को कुछ लोगो द्वारा अपने खेतों में मिलाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। मामले को संज्ञान मे लेते हुए बुधवार को राजस्व व नगर पंचायत की सयुंक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया है। वहीं दूसरी तरफ मोहल्ला नालापार दक्षिणी में गाटा संख्या 810 रकबा 0.006हे0,811 रकबा 0.025हे0 व गाटा संख्या 248 रकबा 0.002हे0 नवीन परती अभिलेखों में दर्ज है। जिसको आसपास के खाताधारकों ने अवैध रूप से कब्जा करके प्लाटिंग का कार्य शुरू कर दिया था। जिसकी जानकारी एसडीएम को होने पर नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार अंकिता पाण्डेय राजस्व व नगर पंचायत टीम ने अवैध रूप से की जा रही प्लाटिग को जेसीबी से हटाते हुए नगर पंचायत का बोर्ड स्थापित कर दिया गया है। इस कार्यवाही से आसपास के अवैध कब्जेदारों में हड़कम्प मचा हुआ है। वही उपजिलाधिकारी ने बताया कि बिना नक्शा पास किए प्लाटिंग करने वालो के खिलाफ ऐसे ही कार्यवाही की जाएगी।
रिपोट-मोहम्मद फैसल सिद्दीकी