
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/बाराबंकी। साइबर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय जनपद बाराबंकी के निर्देशन में राजकीय इण्टर कालेज जाटा बरौली थाना सतरिख में छात्र व छात्राओं को साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपायों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। 1. साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 पर कॉल करें अथवा साइबर अपराध पोर्टल की वेबसाइट https:// cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें जिससे धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके। 2. बैंक द्वारा कभी भी के.वाई.सी. अपडेट कराने के लिए किसी से मोबाइल फोन से व्यक्तिगत जानकारी/ओटीपी/सीवीसी/पिन नम्बर नहीं मांगा जाता है। यदि कभी भी ऐसी कोई कॉल आए तो व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने से कोई भी ऐप डाउनलोड न करें।
3. किसी भी वेबसाइट पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह से जांच कर लें। ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली कम्पनियों व सरकारी विभाग के कस्टमर केयर का नम्बर आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें।
4. अज्ञात व्यक्ति/मोबाइल नम्बर द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक न करें।
5. किसी से पैसा प्राप्त करते समय अपनी यूपीआई आईडी/पासवर्ड न डालें, पैसा प्राप्त करते समय इसकी आवश्यकता नहीं होती है।
6. अपने सोशल मीडिया एकाउण्ट व बैंक खातों का पासवर्ड मजबूत बनाएं जिसमें नम्बर, अक्षर व चिन्ह तीनों हो, साथ ही टू-स्टेप वेरीफिकेशन लगाए रखें। यहाँ मौजूद रहे-1. प्र0नि0 श्री संजीव कुमार यादव साइबर सेल जनपद बाराबंकी-2. उ0नि0 श्री अमर चौरसिया थानाध्यक्ष सतरिख जनपद बाराबंकी-2.आरक्षी पंकज यादव साइबर थाना-3.आरक्षी राजन यादव साइबर सेल जनपद बाराबंकी।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी