
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/नगर पंचायत बेलहरा बाराबंकी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बेलहरा में तिरंगा यात्रा सैकड़ों लोगों ने लिया भाग सेना के सम्मान में लगे नारे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में नगर पंचायत बेलहरा और आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों की संख्या मे लोगो ने भाग लिया।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मैदाने बाबा मंदिर से हुआ। यात्रा विश्वनाथ चौराहा और बाजार होते हुए पुलिस चौकी से गुजरी। यह यात्रा बाबा साहब मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। सभी प्रतिभागियों के हाथों में तिरंगा था और लोग हिंदुस्तान ज़िंदाबाद,भारतीय सेना ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष करुणा शंकर शुक्ला,देवेंद्र मौर्य, राजेंद्र सिंह,नसीर खान,राजू ख़ाँ मोबाइल वाले,पोनी गुप्ता और वीरेंद्र प्रताप सिंह, भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। थाना इंचार्ज जगदीश प्रसाद शुक्ला अपनी पुलिस टीम के साथ पूरी तिरंगा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी